दो दशक पूर्व जिले में अल्पसंख्यक बालक छात्रावास का निर्माण होना था अब तक छात्रावास का निर्माण नहीं हो सका है
( PRIME NEWS REPORTER) दो दशक पूर्व जिले में अल्पसंख्यक बालक छात्रावास का निर्माण होना था। तब से ग्रामीण व छात्र-छात्राएं आस लगाए बैठे हैं, लेकिन अब तक छात्रावास का निर्माण नहीं हो सका है। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव इबरार अहमद खां ने बुधवार को डुमरा प्रखंड के हरि छपरा पंचायत के वार्ड संख्या एक में अल्पसंख्यक छात्रावास की नई जमीन का निरीक्षण किया। पहले अल्पसंख्यक छात्रावास मेहसौल में बनना था, लेकिन भवन विभाग के अभियंता ने उक्त जमीन को दलदल घोषित कर दिया है।
स्थल निरीक्षण के बाद संयुक्त सचिव इबरार अहमद खां पटना के लिए रवाना हो गए। मदरसा रहमानिया मेहसौल के पूर्व अध्यक्ष मो अरमान अली, पूर्व मेयर प्रत्याशी तौकीर अनवर उर्फ सिकंदर, पूर्व डिप्टी मेयर प्रत्याशी मो अफरोज आलम ने कहा कि करीब 22 वर्षों से अटका छात्रावास का निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हो सका है। 5 करोड़ 14 लाख 30 हजार 931 रुपए की लागत से 90 बेड वाले छात्रावास का निर्माण सितंबर 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य था, लेकिन डुमरा प्रखंड के नगर निगम मेहसौल वार्ड नंबर 28 में दलदली जमीन का बहाना बनाकर निर्माण कार्य रोक दिया गया। हालांकि इस दौरान उक्त जमीन पर 50 लाख से अधिक की मिट्टीकरण भी कर दिया गया। मो अरमान अली ने बताया कि अल्पसंख्यक विभाग ने हरि छपरा में नई जमीन पर अल्पसंख्यक छात्रावास बनाने का प्रस्ताव मांगा है। उक्त जमीन पर अल्पसंख्यक छात्रावास बनाना उचित नहीं है, क्योंकि 6 किलोमीटर के अंदर कोई भी गांव मुस्लिम समुदाय के नाम पर है। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो जमां खान द्वारा 6 अगस्त 2023 को स्थल निरीक्षण के बाद दिए गए आश्वासन से फिर उम्मीद जगी थी। मंत्री जमां खान ने स्थल पर ही मीडिया से कहा था कि छात्रावास निर्माण के लिए यह बेहतर जमीन है। 6 महीने में इस जमीन पर अल्पसंख्यक छात्रावास का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। जमीन के दलदली होने की खबर महज अफवाह है। वर्ष 2002-03 में अल्पसंख्यक छात्रावास निर्माण की स्वीकृति मिली थी। लेकिन निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका। कई बार जगह बदली गई, क्रियान्वयन एजेंसी बदली गई, राशि बढ़ती रही। दो जगहों पर दो बार शिलान्यास भी हुआ। पहले निर्माण की जिम्मेदारी कल्याण विभाग को दी गई फिर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को। समय के साथ राशि भी बढ़ती रही। लेकिन अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका। जबकि मिट्टी भराई का काम पूरा हो चुका है। मौके पर अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सुनीता सोनू मौजूद थीं।
#toi #hindustantimes #aaj #dainikjagran #dainikbhaskar #amarujala #jansatta #hindustan #prabhatkhbar #aaj #awaj #economictimes #ayodhyatimes
#aajtak #zeenews #ndtv #cnbcawaz #bbchindi
LIVECITIES #NEWS1HINDUSTAN #CITYNEWS #SAMACHAR #NEWS #VIRAL #BLOGNEWS #NEWSBIHARTIMES #SITAMARHILIVE #NEWS18 #BBCAAPTAK #BNPU #ANINEWS #SITAMARHITIMES #SAMARTHTIMES #BAJPATTIINKHABAR #SALMANSAGAR #99BIHAR #SITAMARHIPRIMENEWS #BAJPATTI
#dhamalindianews #puprinews #JANKINEWS
0 Comments