पैरंट चॉइस पब्लिक स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
( PRIME NEWS REPORTER) बाजपट्टी: प्रखंड के रायपुर बाजार एवं पचरा निमाही स्थित पैरंट चॉइस पब्लिक स्कूल में दिवाली से पूर्व गुरुवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान बच्चों द्वारा मनमोक रंगोली बनाई गई. मौके पर प्रधानाचार्य एसपी यादव ने बिना पटाखों के दिए और लाइट के साथ दिवाली मनाने की बात बच्चों को बताई. साथ ही अगर पटाखे फोड़ते हैं तो शरीर से काफी दूरी बनाकर फोड़े. मौके पर खदीजा खातून, करिश्मा कुमारी, आँचल कुमारी, भारती कुमारी, रोशन कुमार, शुभम कुमार, रिद्धि कुमारी, वर्षा कुमारी सहित अनेको बच्चों ने इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया.
मौके पर प्रधानाध्यापक के अलावा मेघा चौधरी मुस्कान कुमारी नीतू कुमारी मनीष कुमार सावन कुमार कुमकुम कुमारी अमन कुमार इंद्रजीत कुमार सरोज कुमार नीतू कुमारी आनंद कुमार सोनम शांडिल्य नगमा निगार ईशा कुमारी सुमन कुमारी खुशी कुमारी प्रणव प्रकाश रजनी कुमारी किशोर कुमार राहुल कुमार गौतम कुमार शाहिद सभी शिक्षक शिक्षिका मौजूद .
#toi #hindustantimes #aaj #dainikjagran #dainikbhaskar #amarujala #jansatta #hindustan #prabhatkhbar #aaj #awaj #economictimes #ayodhyatimes
#aajtak #zeenews #ndtv #cnbcawaz #bbchindi
LIVECITIES #NEWS1HINDUSTAN #CITYNEWS #SAMACHAR #NEWS #VIRAL #BLOGNEWS #NEWSBIHARTIMES #SITAMARHILIVE #NEWS18 #BBCAAPTAK #BNPU #ANINEWS #SITAMARHITIMES #SAMARTHTIMES #BAJPATTIINKHABAR #SALMANSAGAR #99BIHAR #SITAMARHIPRIMENEWS #BAJPATTI
#dhamalindianews #puprinews #JANKINEWS
0 Comments