भैसुर एवं दयादिन ने बुरी तरह से पीटा एवं कामिनी का कान काट लिया
( PRIME NEWS REPORTER) बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के मदारीपुर गांव निवासी कामिनी कुमारी को आपसी विवाद में बुरी तरह से पीटा गया है. इस दौरान उसके भैसुर मनोज कुमार एवं दयादिन किरण देवी ने बुरी तरह से पीटा एवं उसके पति को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया. जिसका इलाज स्थानीय सीएचसी में कराया गया. मारपीट इस कदर बढ़ गया कि पीड़िता कामिनी का कान काट लिया गया और वह भी दांत से. साथ ही उसके साथ को भी बुरी तरह से गाली गलौज दिया गया और पीटा गया इसको ले स्थानीय थाने में आवेदन दिया गया है. खबर लेकर जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी.
0 Comments