पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी, UAE से आया धमकी भरा कॉल; लॉरेंस बिश्नोई को कंजूस कहना पड़ा महंगा
पटना: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार की राजनीति से सामने आ रही है, जहां पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी दी गई है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लोगों ने UAE से धमकी भरा कॉल किया है. पप्पू यादव को धमकी मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. पप्पू यादव ने हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई को कंजूस बताया था और 24 घंटे में पूरे गैंग को खत्म करने का दावा किया था.
#LawrenceBishnoigang #LawrenceBishnoi #pappuyadav #purnia
दरअसल, मूल रूप से गोपालगंज के रहने वाले बाबा सिद्दीकी की पिछले दिनों मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के करीबी बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. इस हत्या को लेकर काफी राजनीति हुई थी. पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को कंजूस तक कह दिया था और कहा था कि अगर उन्हें खुली छूट मिले तो 24 घंटे के अंदर पूरे गैंग को खत्म कर देंगे. अपने अहंकार से मजबूर पप्पू यादव मीडिया के सामने आए और लॉरेंस बिश्नोई गैंग को खत्म करने का खुलेआम दावा किया, लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि वे बहुत बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं। इसका नतीजा यह हुआ कि पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जब मीडियाकर्मियों ने उनसे लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा सवाल पूछा तो वे अपना आपा खो बैठे और पत्रकारों को लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा सवाल न पूछने की हिदायत दे डाली। मीडिया में काफी फजीहत झेलने के बाद पप्पू यादव अपनी इज्जत बचाने के लिए मुंबई गए और वहां बाबा सिद्दीकी के बेटे से मुलाकात की और सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए कहा कि देखो, मैं मुंबई आ गया हूं। मुंबई पहुंचने के बाद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी फोटो पोस्ट की और लिखा कि 'मुंबई आ गया है!... मुंबई में पप्पू यादव ने दिवंगत बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान से मुलाकात की और घटना पर दुख जताया और भरोसा दिलाया कि वे हर परिस्थिति में उनके और पूरे परिवार के साथ हैं। बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान से मुलाकात के बाद पप्पू यादव ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान से भी मिलने की कोशिश की थी, लेकिन शूटिंग में व्यस्त होने के कारण उनकी मुलाकात नहीं हो पाई, हालांकि सलमान खान से उनकी लंबी बातचीत हुई थी. पप्पू यादव ने सलमान खान से कहा था कि मैं हर परिस्थिति में आपके साथ हूं. अब पप्पू यादव को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के एक फोन नंबर से जान से मारने की धमकी दी गई है. धमकी में लॉरेंस बिश्नोई का नाम लिया गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि पप्पू यादव की बड़बोलीपन उन्हें भारी पड़ गई है.
Pappu Yadav gets death threat, threat call from UAE; Calling Lawrence Bishnoi a cheapskate proved costly
PATNA: The big news of the moment is coming out of Bihar politics, where Purnea MP Pappu Yadav has been threatened with death. People of Lawrence Bishnoi gang have made a threatening call from UAE. After Pappu Yadav received the threat, there is a stir in the police department. Pappu Yadav had recently called Lawrence Bishnoi a cheapskate and claimed to finish off the entire gang in 24 hours.
In fact, Baba Siddiqui, originally from Gopalganj, was shot dead in Mumbai recently. Lawrence Bishnoi gang had taken responsibility for the murder of Baba Siddiqui, a close aide of Bollywood actor Salman Khan. There was a lot of politics regarding this murder. Purnea MP Pappu Yadav had even called Lawrence Bishnoi a cheap goon and said that if he gets a free hand, he will finish off the entire gang within 24 hours.Compelled by his arrogance, Pappu Yadav came in front of the media and openly claimed to finish off the Lawrence Bishnoi gang, but later he realized that he had gotten into a big mess. The result of this was that while addressing a press conference in Patna, when the media persons asked him a question related to Lawrence Bishnoi, he lost his temper and instructed the journalists not to ask questions related to Lawrence Bishnoi.
After facing a lot of embarrassment in the media, Pappu Yadav went to Mumbai to save his face and met Baba Siddiqui's son there and while sharing pictures on social media said that look, I have come to Mumbai. After reaching Mumbai, Pappu Yadav posted his photo on the social media platform X and wrote that 'Mumbai has arrived!... In Mumbai, Pappu Yadav met the late Baba Siddiqui's son Zeeshan and expressed grief over the incident and assured that he is with him and the entire family in every situation.
After meeting Baba Siddiqui's son Zeeshan, Pappu Yadav also tried to meet Bollywood superstar Salman Khan but could not meet him due to being busy in shooting, although he had a long conversation with Salman Khan. Pappu Yadav had told Salman Khan that I am with you in every situation. Now Pappu Yadav has been threatened with death from a phone number of the United Arab Emirates (UAE). Lawrence Bishnoi's name has been taken in the threat. In such a situation, it is believed that Pappu Yadav's boastfulness has cost him heavily.
0 Comments