गायत्री शक्ति पीठ के तहत संचालित अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल मस्ती चक सारण छपरा के तत्वधान में,
( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सीतामढ़ी जिला बोखरा प्रखंड सिंघाचौरी पंचायत अंतर्गत पतनुका ग्राम में,प्रदीप राय के दरवाजे पर गायत्री शक्ति पीठ के तहत संचालित अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल मस्ती चक सारण छपरा के तत्वधान में,आयोजक पूर्व सरपंच श्रीमती वीणा यादव सह प्रखंड अध्यक्ष सरपंच संघ बोखरा के द्वारा सेवा भावना के तहत एक विशाल निःशुल्क आँख जाँच शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें डॉ अभिनव कुमार ने दूर दराज से पहुँचे कुल 409 गरीब गुरबा के आँखों का जाँच किया।
इस क्रम में 72 मोतियाबिंद के मरीजों को चिंहित किया गया।जिसे दिनाँक 03 नवम्बर 2024 को संस्थान के अस्पताल ले जाकर,लेंश लगाकर,सफल इलाज कर दावा चश्मा भोजन इत्यादि सभी सुविधा निःशुल्क दिया जायेगा।अगला शिविर 26 अक्टूबर शिवालय दूर्गा स्थान नानपुर,27 तारीख धाधि मठ,28 को पूर्व जिला परिसद संदीप पटेल के दरवाजे पर सतेर में लगाया जायेगा।आज शिविर में कुलदीप प्रसाद यादव जिला कोषाध्यक्ष सरपंच संघ सीतामढ़ी संस्थान के जिला प्रभारी अरविंद कुमार,गंगा राय, राजनारायण राय,बिरजू दास,बिनोद शर्मा,लछिमी साह,मनोज कुमार,अरविंद कुमार सहित सैकड़ों नेत्र रोगी मौजूद थे।
0 Comments