Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

अपहृत एक नेपाली युवक को नेपाल पुलिस और भारतीय सुरक्षाकर्मियों की पहल पर अपहरण से मुक्त करा लिया

अपहृत एक नेपाली युवक को नेपाल पुलिस और भारतीय सुरक्षाकर्मियों की पहल पर अपहरण से मुक्त करा लिया



( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सोनबरसा भारत के सीमावर्ती क्षेत्र सोनबरसा से अपहृत एक नेपाली युवक को नेपाल पुलिस और भारतीय सुरक्षाकर्मियों की पहल पर अपहरण से मुक्त करा लिया गया है। जानकारी के अनुसार सर्लाही के बागमती नगर पालिका 10 निवासी शेख उज़ैर के 18 वर्षीय पुत्र शेख ज़ैयास का 24 अक्टूबर को उस समय अपहरण कर लिया गया जब वह भारतीय सीमा क्षेत्र के सोनबरसा बाजार में खरीदारी करने आया था उसी बीच हनुमान चौक के समीप से संध्या में उठा कर ले गया .अपहरणकर्ताओं ने जैया शेख के मोबाइल फोन से उनके परिवार को फोन किया और 12 लाख भारतीय रुपये की फिरौती मांगी।

अपहृत जयस के परिजनों द्वारा जिला पुलिस कार्यालय में शिकायत दर्ज कराने के बाद नेपाल पुलिस मंलगवा के सब इंस्पेक्टर सुभाष यादव के नेतृत्व में टीम ने भारतीय पुलिस के सहयोग से अपहरणकर्ता को थाना क्षेत्र के बसतपुर गांव से मुक्त करा लिया।जयस का अपहरण करने वाले बसतपुर के मनीष कुमार राय को भारतीय सुरक्षाकर्मियों ने हिरासत में ले लिया है और अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है।घटना भारत की होने के कारण अपहरण से मुक्त कराये गये जयस को नेपाल पुलिस को सौंप दिया गया है। नेपाल पुलिस के मुताबिक अपहरणकर्ता राय के विरुद्ध स्थानीय थाने में अपहरण का मामला दर्ज किया गया है , और जेल भेज दिया गया वहीं अपहरण में शामिल एक अन्य आरोपी फरार हैं

Post a Comment

0 Comments