युवकों को मटरगस्ती को पड़ा भारी, डायल 112 ने पकड़ा, उठक बैठक करा कर छोड़ा
(प्राइम न्यूज रिपोर्टर) परसौनी। थाना क्षेत्र के पमरा पुल के समीप शनिवार की सुबह बाइक पर घूमना चार युवकों को महंगा पड़ गया। डायल 112 की पुलिस टीम ने उक्त चारों युवकों को पकड़ लिया और सजा के तौर पर कान पकड़कर उठक-बैठक कराया। फिर घर जाने की हिदायत दी। उक्त चारों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर स्टंट कर रहे थे। तभी पुलिस की नजर उन पर पड़ी। और उन्हें पकड़ लिया। जिसके बाद चारों से पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद उन युवकों से कान पकड़कर उठक-बैठक कराया गया। हालांकि पुलिस ने उन युवकों को बिना चालान काटे छोड़ दिया। साथ ही पुलिस ने चारों युवकों को यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी। पालन नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। पुलिस ने बताया कि बिना हेलमेट पहने बाइक चलाना, बाइक पर दो से अधिक लोग सवार होना, बिना कागजात के सड़क पर वाहन चलाना यातायात नियमों के विरुद्ध है। पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
#toi #hindustantimes #aaj #dainikjagran #dainikbhaskar #amarujala #jansatta #hindustan #prabhatkhbar #aaj #awaj #economictimes #ayodhyatimes
#trendingnews #viralblogs #viralvlogs #indianews
#aajtak #zeenews #ndtv #cnbcawaz #bbchindi
LIVECITIES #NEWS1HINDUSTAN #CITYNEWS #SAMACHAR #NEWS #VIRAL #BLOGNEWS #NEWSBIHARTIMES #SITAMARHILIVE #NEWS18 #BBCAAPTAK #BNPU #ANINEWS #SITAMARHITIMES #SAMARTHTIMES #BAJPATTIINKHABAR #SALMANSAGAR #99BIHAR #SITAMARHIPRIMENEWS #BAJPATTI
#dhamalindianews #puprinews #JANKINEWS
0 Comments