कनाडा के हिंदू मंदिर में श्रद्धालुओं पर हमला, जस्टिन ट्रूडो ने प्रतिक्रिया दी
( PRIME NEWS REPORTER) नई दिल्ली:"स्वतंत्र और सुरक्षित तरीके से" धर्म का पालन करने के अधिकार को कायम रखते हुए, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को टोरंटो के पास एक हिंदू मंदिर में हुई हिंसा को "अस्वीकार्य" बताया।
कुछ नेताओं द्वारा सिख कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाए जाने के बाद ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। वायरल हुए वीडियो में, कुछ लोगों को मंदिर के द्वार तोड़ते और परिसर के अंदर श्रद्धालुओं पर हमला करते देखा गया।पील क्षेत्रीय पुलिस के प्रवक्ता ने एएफपी को बताया कि कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है। पुलिस ने कथित हिंसा के लिए किसी को दोषी ठहराने से भी इनकार कर दिया है।कनाडा के सांसद चंद्र आर्य ने कहा कि यह घटना दिखाती है कि कनाडा में हिंसक उग्रवाद कितना "गहरा और बेशर्म" हो गया है। ट्रूडो की लिबरल पार्टी के सदस्य ने लिखा, "हिंदू-कनाडाई लोगों को अपने समुदाय की सुरक्षा के लिए आगे आना चाहिए और अपने अधिकारों का दावा करना चाहिए तथा राजनेताओं को जवाबदेह ठहराना चाहिए।" उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि चरमपंथी तत्वों ने कनाडा की राजनीतिक व्यवस्था और कानून प्रवर्तन एजेंसियों में घुसपैठ कर ली है।
#toi #hindustantimes #aaj #dainikjagran #dainikbhaskar #amarujala #jansatta #hindustan #prabhatkhbar #aaj #awaj #economictimes #ayodhyatimes
#trendingnews #viralblogs #viralvlogs #indianews
#aajtak #zeenews #ndtv #cnbcawaz #bbchindi
LIVECITIES #NEWS1HINDUSTAN #CITYNEWS #SAMACHAR #NEWS #VIRAL #BLOGNEWS #NEWSBIHARTIMES #SITAMARHILIVE #NEWS18 #BBCAAPTAK #BNPU #ANINEWS #SITAMARHITIMES #SAMARTHTIMES #BAJPATTIINKHABAR #SALMANSAGAR #99BIHAR #SITAMARHIPRIMENEWS #BAJPATTI
#dhamalindianews #puprinews #JANKINEWS
0 Comments