Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

जदयू प्रखंड महासचिव की गो/ली मा/रकर ह/त्या, मचा कोहराम .

 जदयू प्रखंड महासचिव की गोली मारकर हत्या, मचा कोहराम .


( PRIME NEWS REPORTER) , आलमनगर, मधेपुरा : थाना क्षेत्र के बिसपट्टी पंचायत के वार्ड संख्या 13 महदीपुर गांव निवासी जदयू प्रखंड महासचिव 55 वर्षीय गोपाल शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जानकारी के अनुसार जदयू प्रखंड महासचिव गोपाल शर्मा गुरुवार की रात अपने बासा पर दीया जला रहे थे, तभी अचानक अज्ञात अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया और गोली मार दी। अपराधियों ने दो गोलियां चलाईं। गोपाल शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक जदयू प्रखंड महासचिव गोपाल शर्मा के परिजनों ने बताया कि गुरुवार की शाम करीब छह बजे अज्ञात बदमाशों ने गोपाल शर्मा को उस समय गोली मार दी, जब वे अपने बासा पर दीया जला रहे थे। दस मिनट पहले ही उन्होंने अपने बेटे को बासा से घर पर दीया जलाने के लिए भेजा था। उन्होंने कहा था कि हम बासा पर दीया जलाकर घर आ रहे हैं। फिर हुक्का पाती खेलेंगे। जब वे 10-20 मिनट तक घर नहीं पहुंचे, तो उनका पोता अंकुश कुमार वहां पहुंचा और अपने दादा को दर्द में देख शोर मचाया। शोर सुनकर गांव में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुटने लगी। घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अविनाश कुमार, इंस्पेक्टर वासुदेव राय, थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, एसआई आशुतोष कुमार त्रिपाठी सहित अन्य पुलिसकर्मी व सशस्त्र पुलिस बल की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। फिलहाल मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस मामले को लेकर एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा लिया गया है। अपराधियों की तलाश जारी है। बहुत जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


#toi #hindustantimes #aaj #dainikjagran #dainikbhaskar #amarujala #jansatta #hindustan #prabhatkhbar #aaj #awaj #economictimes #ayodhyatimes

#aajtak #zeenews #ndtv #cnbcawaz #bbchindi

LIVECITIES #NEWS1HINDUSTAN #CITYNEWS #SAMACHAR #NEWS #VIRAL #BLOGNEWS #NEWSBIHARTIMES #SITAMARHILIVE #NEWS18 #BBCAAPTAK #BNPU #ANINEWS #SITAMARHITIMES #SAMARTHTIMES #BAJPATTIINKHABAR #SALMANSAGAR #99BIHAR #SITAMARHIPRIMENEWS #BAJPATTI

#dhamalindianews #puprinews #JANKINEWS


Post a Comment

0 Comments