Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

भिट्ठा में दो दुकानों में आग लगने से पांच लाख का नुकसान : गैस सिलेंडर ब्लास्ट

 भिट्ठा में दो दुकानों में आग लगने से पांच लाख का नुकसान : गैस सिलेंडर ब्लास्ट


(प्राइम न्यूज रिपोर्टर) सुरसंड : भिट्ठा थाना से कुछ ही दूरी पर सुरखंड रोड भिट्ठामोड़ में गुरुवार की मध्य रात्रि उमेश मोटरसाइकिल रिपेयरिंग एवं लक्ष्मी मिष्ठान भंडार नामक दुकान में आग लग गई। 35 हजार नकद समेत करीब पांच लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। इस घटना में दुकान में रखा फ्रिज, तीन काउंटर, स्पेयर पार्ट्स, वाशिंग पंप सेट, 35 हजार नकद जलकर राख हो गए। वहीं आग लगने से एक गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट कर गया। दुकान संचालक चोरिठ थाना क्षेत्र के मुरलिया गांव निवासी उमेश राय ने बताया कि वे रात में अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे। पुन: रात 12 बजे वे अपने घर से भिट्ठामोड़ स्थित अपनी दुकान पर आए। दुकान की देखभाल करने के बाद वे पुन: घर चले गए। इसी बीच उनकी दुकान में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही भिट्ठा थाना प्रभारी रविकांत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी दमकल के चालक को दी। चोरौत से आग बुझाने के बाद अग्निशमन वाहन भिट्ठामोड़ पहुंचा, तब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। घटना को लेकर पीड़ित दुकानदार ने भिट्ठा थाना व अंचल कार्यालय में आवेदन दिया है।


#toi #hindustantimes #aaj #dainikjagran #dainikbhaskar #amarujala #jansatta #hindustan #prabhatkhbar #aaj #awaj #economictimes #ayodhyatimes

#aajtak #zeenews #ndtv #cnbcawaz #bbchindi

LIVECITIES #NEWS1HINDUSTAN #CITYNEWS #SAMACHAR #NEWS #VIRAL #BLOGNEWS #NEWSBIHARTIMES #SITAMARHILIVE #NEWS18 #BBCAAPTAK #BNPU #ANINEWS #SITAMARHITIMES #SAMARTHTIMES #BAJPATTIINKHABAR #SALMANSAGAR #99BIHAR #SITAMARHIPRIMENEWS #BAJPATTI

#dhamalindianews #puprinews #JANKINEWS


Post a Comment

0 Comments