सीतामढ़ी में लगी भीषण आग: रात्रि करीब 12.30 बजे लगी आग को बुझाने में जुटी फायर बिग्रेड की सात दमकल गाड़ियां,
( PRIME NEWS REPORTER) शहर के ओल्ड एक्सचेंज रोड के पास गुरुवार की देर रात आतिशबाजी के बीच पटाखे की चिनगारी से कपड़े की तीन गोदामों में भीषण आग लग गयी. इस घटना में करीब 35 लाख से ऊपर के कपड़ों की कई गांठें जलकर राख हो गयी. अगलगी के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस व जिला मुख्यालय से फायर बिग्रेड की सात दमकल गाड़ियां पहुंचकर सुबह तक आग को नियंत्रित किया. फायर बिग्रेड के अधिकारी ने बताया कि करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका है. इस दौरान शहरी क्षेत्र की बिजली आपूर्ति सेवा पांच घंटे तक बाधित रही. मिली जानकारी के अनुसार, गोदाम के आगे रात्रि 12.30 के करीब सड़क किनारे कुछ युवक पटाखे फोड़ रहे थे. पटाखे की चिनगारी अचानक अग्रवाल ट्रेडिंग नामक प्रतिष्ठान की तीन गोदाम को चपेटे में ले लिया. इसके बाद गोदाम में रखी कपड़े की गांठ धू-धूकर जलने लगी. प्रतिष्ठान मालिक गौरव अग्रवाल ने बताया कि आग बुझाने के लिए गोदाम के दीवार व दो शटर को तोडा गया. आग लगने के कारण गोदाम में रखा गया 30 से 35 लाख की बेड शीट, रजाई व तोसक के कपड़े, तौलिया सहित कई कीमती कपड़े जलकर पूरी तरह से खाक हो गया.
#toi #hindustantimes #aaj #dainikjagran #dainikbhaskar #amarujala #jansatta #hindustan #prabhatkhbar #aaj #awaj #economictimes #ayodhyatimes
#aajtak #zeenews #ndtv #cnbcawaz #bbchindi
LIVECITIES #NEWS1HINDUSTAN #CITYNEWS #SAMACHAR #NEWS #VIRAL #BLOGNEWS #NEWSBIHARTIMES #SITAMARHILIVE #NEWS18 #BBCAAPTAK #BNPU #ANINEWS #SITAMARHITIMES #SAMARTHTIMES #BAJPATTIINKHABAR #SALMANSAGAR #99BIHAR #SITAMARHIPRIMENEWS #BAJPATTI
#dhamalindianews #puprinews #JANKINEWS
0 Comments