Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

चोरी की कहानी के साथ तीन चोर गिरफ्तार

चोरी की गाड़ी के साथ तीन चोर गिरफ्तार

(प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) थाने की पुलिस टीम ने गुरुवार की देर शाम भगवानपुर बिनही रोड स्थित संग्रामपुर मन के समीप बगीचे से चोरी की बाइक की खरीद-फरोख्त करते तीन युवकों को गिरफ्तार किया। मौके से चोरी की दो बाइक बरामद की गई है। गिरफ्तार युवकों की पहचान पुनौरा थाना क्षेत्र के रंजीतपुर गांव के वार्ड नंबर 2 निवासी राजमंगल यादव के पुत्र सुरेंद्र कुमार एवं उसी गांव के वार्ड नंबर 10 निवासी फगुनी राय के पुत्र अजय कुमार के रूप में की गई है। गिरफ्तार तीसरा युवक उक्त चोरी की बाइक का खरीदार है, जिसकी पहचान परसौनी थाना क्षेत्र के भगवानपुर के वार्ड नंबर 3 निवासी वीरेंद्र राय के पुत्र पप्पू कुमार के रूप में की गई है। इन युवकों के पास से तीन मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। पुलिस ने अवर निरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में उक्त गिरफ्तारी की है। थानाध्यक्ष ओमपुकार प्रिय ने बताया कि पुलिस पूछताछ में अजय एवं सुरेंद्र ने बताया कि दोनों बाइक चोरी की है। वे सीतामढ़ी एवं अन्य क्षेत्रों से बाइक चोरी कर पप्पू कुमार को बेचते हैं। पप्पू बाइकों को शराब कारोबारियों को बेचता है। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।


#toi #hindustantimes #aaj #dainikjagran #dainikbhaskar #amarujala #jansatta #hindustan #prabhatkhbar #aaj #awaj #economictimes #ayodhyatimes

#aajtak #zeenews #ndtv #cnbcawaz #bbchindi

LIVECITIES #NEWS1HINDUSTAN #CITYNEWS #SAMACHAR #NEWS #VIRAL #BLOGNEWS #NEWSBIHARTIMES #SITAMARHILIVE #NEWS18 #BBCAAPTAK #BNPU #ANINEWS #SITAMARHITIMES #SAMARTHTIMES #BAJPATTIINKHABAR #SALMANSAGAR #99BIHAR #SITAMARHIPRIMENEWS #BAJPATTI

#dhamalindianews #puprinews #JANKINEWS


Post a Comment

0 Comments