दो दिवसीय महावीरी झंडा मेला का आयोजन
( PRIME NEWS REPORTER ) नानपुर - प्रखंड क्षेत्र के नौवाडीह गांव में दो दिवसीय महावीरी झंडा मेला का आयोजन किया गया। महावीरी झंडा को बड़े ही सुन्दर व आकर्षक ढंग से सजाया गया है। जो देखते ही बनता है। महावीरी झंडा को ग्रामीणों के सहयोग से बनवाया गया है। 111 फीट लम्बा महावीरी झंडा लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गया है। इस अवसर पर खिलाड़ी तरह-तरह के करतब दिखा रहे हैं।वहीं इस अवसर पर आयोजन समिति द्वारा मेला लगाया गया है। जिसमें तरह-तरह के खेल तमाशे लगवाया गया है। जिसमें बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला लगवाया गया है। वहीं मीना बाजार आदि लगवाया गया है।जगह-जघह मीठाई की दूकान मौजूद है। सौहार्द पूर्ण वातावरण में झंडा मेला संपन्न कराने को लेकर प्रशासन द्वारा पुलिस बल प्रतिनियुक्त किया गया है।
आयोजन को सफल बनाने में दिनेश सिंह, नितेश्वर पटेल,राजीव पटेल,किशनंदन शर्मा,अजय पटेल, धर्मेन्द्र पटेल,प्रमोद पटेल, श्याम पटेल,राजदेव पटेल,रवि पटेल सहयोग कर रहे हैं।
#toi #hindustantimes #aaj #dainikjagran #dainikbhaskar #amarujala #jansatta #hindustan #prabhatkhbar #aaj #awaj #economictimes #ayodhyatimes
#trendingnews #viralblogs #viralvlogs #indianews
#aajtak #zeenews #ndtv #cnbcawaz #bbchindi
LIVECITIES #NEWS1HINDUSTAN #CITYNEWS #SAMACHAR #NEWS #VIRAL #BLOGNEWS #NEWSBIHARTIMES #SITAMARHILIVE #NEWS18 #BBCAAPTAK #BNPU #ANINEWS #SITAMARHITIMES #SAMARTHTIMES #BAJPATTIINKHABAR #SALMANSAGAR #99BIHAR #SITAMARHIPRIMENEWS #BAJPATTI
#dhamalindianews #puprinews #JANKINEWS
0 Comments