संधवारा छठ घाट पर अमरदीप की हुई हत्या का मुख्य आरोपी रोशन गिरफ्तार
बाजपट्टी: थाना क्षेत्र के संधवारा घाट पर छठ के दिन 8 नवम्बर की सुबह 2:30 को हुई हत्या का मुख्य आरोपी रूपेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर भिट्ठा थाना क्षेत्र के नवाही चौक के पास हुई. थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर सरोज कुमार ने बताया कि उन्हें जब आरोपी के वहां होने की सूचना मिली तब उन्होंने अपने साथ एस आई रवि रंजन कुमार एवं पीएसआई सपन कुमार को लेकर उसे जगह के लिए प्रस्थान किया. जहां दिए गए लोकेशन पर आरोपी को पकड़ लिया गया. वह नेपाल के मरुआही में अपने बुआ के घर भागने के फिराक में था. बता दें कि वह छठ घाट पर चाकू से हत्या किए जाने का मुख्य आरोपी है. इस दौरान बाजपट्टी थाना क्षेत्र संधवारा गांव के अमरदीप कुमार की चाकू से मारकर हत्या कर दी गई थी.
#toi #hindustantimes #aaj #dainikjagran #dainikbhaskar #amarujala #jansatta #hindustan #prabhatkhbar #aaj #awaj #economictimes #ayodhyatimes
#trendingnews #viralblogs #viralvlogs #indianews
#aajtak #zeenews #ndtv #cnbcawaz #bbchindi
LIVECITIES #NEWS1HINDUSTAN #CITYNEWS #SAMACHAR #NEWS #VIRAL #BLOGNEWS #NEWSBIHARTIMES #SITAMARHILIVE #NEWS18 #BBCAAPTAK #BNPU #ANINEWS #SITAMARHITIMES #SAMARTHTIMES #BAJPATTIINKHABAR #SALMANSAGAR #99BIHAR #SITAMARHIPRIMENEWS #BAJPATTI
#dhamalindianews #puprinews #JANKINEWS
0 Comments