ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत
( prime news reporter )रीगा। सीतामढ़ी-रक्सौल रेल खंड पर रीगा रेलवे स्टेशन के पश्चिम बभनगामा गुमती के समीप सोमबार की देर रात एक अधेड़ व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना पर पहुची स्थानिये थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया गया की रात करीब 2 बजे के आसपास मालगाड़ी के गुजरने के बाद छत विछत स्थिति में ट्रेक पर एक शव देखी गई। वही मृतक के जेब से भी कोई कागजात नही पाई गई और मृत युवक के चेहरे पर भयानक चोट लगने के बाद पहचान पाना बेहद मुश्किल था। हालांकि समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नही हो सकी है।
1. #TrainAccident
2. #FatalIncident
3. #RailwaySafety
4. #TragicLoss
5. #PublicTransport
6. #AccidentAwareness
7. #SafetyFirst
8. #CommunitySupport
9. #EmergencyResponse
10. #LifeLoss
0 Comments