Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

तीन चिकित्सक के बाबजूद जीएनएम कर रहे इलाज,चिकित्सक निजी क्लिनिक चलाने में मशगूल, धरातल पर नही मिल रहा मरीज़ों को सुविधाओ का लाभ, विभाग के नियम के धज्जियां उड़ाने में लगे है चिकित्सक

तीन चिकित्सक के बाबजूद जीएनएम कर रहे इलाज,चिकित्सक निजी क्लिनिक चलाने में मशगूल,


धरातल पर नही मिल रहा मरीज़ों को  सुविधाओ का लाभ,


विभाग के नियम के धज्जियां उड़ाने में लगे है चिकित्सक



( prime news reporter ) रीगा। प्रखंड क्षेत्र के रेवासी पंचायत में अवस्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जो प्रखंड के दक्छिन भाग के करीब एक दर्जन गांव की करीब 25 हजार से अधिक आबादी के लिए जिसका निर्माण कराया गया था इन दिनों उसका हाल बेहाल हो गया है। नियम की अनदेखी कर चिकित्सक सिर्फ अपनी हाजरी बनाने के लिए जाकर लौट जाते है। जिसके बाद वहां पहुचे मरीजो का इलाज जीएनएम के द्वारा किया जाता है। जिसका वीडियो सोसल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदाथपित जीएनएम अजित कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि तीन डॉक्टर पदस्थापित है लेकिन उनके चले जाने से मैं इलाज कर रहा हूँ। बताया कि वर्तमान में तीन चिकित्सक डॉ बाल कृष्ण कुमार,डॉ अशोग शर्मा व डॉ मो मनान एवं एक लैब टेक्नीशियन एवं दो एएनएम पदस्थापित है। सोमबार को इलाज कराने आये रेवासी निबासी अशोग निराला,मो नसीब साह,गीता देवी,मनीष कुमार,सुबोध कुमार सहित अन्य दर्जनों लोगो ने बताया कि इस अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में तीन चिकित्सक पदस्थापित है लेकिन कोई डॉक्टर नही आते है वो लोग अपना निजी क्लिनिक चलाने में लगे हुए है यहां इलाके के गरीब असहाय लोग आते है जो चिकित्सक के नही रहने पर वापस जाकर निजी अस्पतालों में इलाज कराने को विवश है। वही बताया कि चिकित्सक की खानापूर्ति जीएनएम इलाज करके किसी तरह केंद्र को चला रहे है। 


वही इस मामले को लेकर प्राभारी सिविल सर्जन डॉ अमृत किशोर ने बताया कि ये मामला मेरे संज्ञान में आया है की तीन चिकित्सक के बाबजूद भी जीएनएम इलाज कर रहा है जानकारी लेने पर बताया गया कि चिकित्सक बाजार में खाना खाने चले गए थे उसी क्रम में आये व्यक्ति का जीएनएम के द्वारा इलाज किया जा रहा था। सभी पदस्थापित चिकित्सक से लिखित रूप में स्पस्टीकरण मंगा गया है उसके बाद ही अग्रेतर करवाई की जाएगी।


1. #HealthcareConcerns  

2. #MedicalNegligence  

3. #PatientRights  

4. #HealthcareAccess  

5. #DoctorAccountability  

6. #PublicHealthIssues  

7. #MedicalEthics  

8. #PatientCare  

9. #HealthSystemReform  

10. #QualityHealthcare  

Post a Comment

0 Comments