चार पहिया वाहन में भारी मात्रा में नेपाली अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को पकड़ने में सफलता पाई
( prime news reporter ) सोनबरसा एस एस बी 51 बटालियन के जवान व उत्पाद विभाग के संयुक्त टीम के द्वारा मंगलवार के शाम भारत नेपाल सीमा हनुमान चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान चार पहिया वाहन में भारी मात्रा में नेपाली अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को पकड़ने में सफलता पाई है पकड़े गए तस्कर की रुनीसैदपुर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर अनन्त गांव निवासी गोपाल साह के पुत्र राम साह के रूप में की गई है। कम्पनी कमांडर उप निरीक्षक मोहर चन्द्र ने बताया कि तस्कर अपने सुजुकी कार नंबर बीआर 06सीभी 6568 से नेपाल मंलगवा की ओर से आ रहा था उसी बीच मुख्य आरक्षी सचिन कुमार आरक्षी देव व्रत शुक्ला उत्पाद विभाग के एएसआई संजय कुमार गुप्ता ने जांच किया तो सीट, वर्णल में एसी ब्लॉक नेपाली अंग्रेजी शराब 18 बोटल 750 एम एल 16 बोटल 375 एम् एल मैक दोवेल्स नंबर 1- 30 बोटल 750 एम एल व 95 बोटल 180 एम एल पाया गया है चार पहिया वाहन, शराब व तस्कर को उत्पाद विभाग सीतामढ़ी को सुपुर्द किया गया है।
1. #NepalLiquorSmuggling
2. #FourWheelerSeizure
3. #IllegalAlcoholTrade
4. #SmugglerArrested
5. #NepalPoliceSuccess
6. #AlcoholContraband
7. #LawEnforcementVictory
8. #TrafficStopSuccess
9. #CriminalActivity
10. #BorderSecurityEfforts
0 Comments