Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

अनियंत्रित वाहन ने लेवल क्रासिंग का बुम तोड़कर बाइक सवार को रौंदा।

 


अनियंत्रित वाहन ने लेवल क्रासिंग का बुम तोड़कर बाइक सवार को रौंदा।


बैरगनिया।पूर्व मध्य रेलवे के बैरगनिया स्थित नन्दवारा रेलवे फाटक के बैरियर में अनियंत्रित चार पहिया वाहन ने ठोकर मारकर बैरियर को क्षतिग्रस्त कर दिया वही ठाकोर से बाइक सवार शिवहर के एक दम्पति जख्मी हो गए है जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।मिली जानकारी के अनुसार वुधवार की शाम मालगाड़ी को गुजरने को लेकर नन्दबारा रेल फाटक बंद था जहां कई वाहन रुकी हुई थी तभी बीआर01एच ए-4573 नम्बर की अनियंत्रित वाहन बाइक को ठोकर मारते हुए बैरियर(रेल फाटक)को क्षतिग्रस्त कर दिया।बाइक सवार शिवहर जिले का एक दम्पति जख्मी हो गया


जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।जख्मी शिवहर जिले के गढ़वा नूनहार वार्ड-12 के संतोष महतो- 30 व उनकी पत्नी ललिता देवी-25 शामिल है।चिकित्सक ने बताया कि जख्मी खतरे से बाहर है।जख्मी की बाइक व वाहन घटना स्थल पर पड़ी हुई है।रेल सुरक्षा बल से संपर्क करने की कोशिश की गई है लेकिन संपर्क नहीं हो पाया है।

Post a Comment

0 Comments