Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन - पैरेंट च्वाईस पब्लिक स्कूल में

 


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी प्रखंड क्षेत्र के रायपुर बाजार स्थित पैरेंट चॉइस पब्लिक स्कूल में शनिवार को सुरक्षित शनिवार के तहत कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें चार टीमों ने भाग लिया पुरुष वर्ग में सीनियर मैच में पवन कुमार की टीम ने आकाश कुमार के टीम को हराया, वहीं जूनियर में सुबोध कुमार की टीम ने प्रिंस कुमार की टीम को हराया।

महिला वर्ग में सीनियर में निमिषा की टीम ने आंचल की टीम को हराया। वहीं जूनियर में रोली कुमारी की टीम ने सोनी कुमारी की टीम को हराया। भाग लेने वाले अन्य खिलाड़ियों में अदिति कुमारी, नैंसी राज, साक्षी कुमारी कृश्टिना चौधरी उज़्मा आराध्या कुमारी, आराध्या गुप्ता, साइना गुप्ता, रुक्सार, प्रिया, विंध्याचल, भारती, शिवानी स्नेहा, करिश्मा, खदीजा, अंजली, प्रीति, राजलक्ष्मी, सुप्रिया रानी, पुष्पा, नुजहत, सोनाक्षी, वर्सा, सुमित, रवि शंकर, सन्नी, अभिजीत, अभिषेक, सन्नी, नितेश, अनमोल, दिलकश, मोदस्सिर, हाज़िक, इम्तियाज़, रेहान, फैजान, युकेश, अनमोल, अमलकान्त, एहतेशाम, नफीस, रूपेश, रेहान ने भाग लिया । उनको तैयार करने वाले शिक्षकों में मेघा मिस, मुश्कान मिस, नगमा मिस, नीतू  मिस, सोनम प्रिया, अमन सर, सरोज सर, दीपक सर सहित अनेको लोग थे।

Post a Comment

0 Comments