हत्##या की नीयत से आये युवक की पब्लिक धुलाई। बाजपट्टी के मधरापुर की है घटना । #viralnews #crimenews
( prime news reporter ) बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के मधुरापुर निवासी गन्नौर महतो को गोली मारने के लिए दो युवक मोटरसाइकिल सवार सोमवार की देर शाम उसका पीछा करते आए. बंदूक तानते ही दोनो में हाथापाई शुरू हो गई. मौजूद लोगों ने जब इस घटना को देखा तो सभी एकत्रित हो गए और आए युवक को आरे हाथों लिया. इस दौरान मौके का फायदा उठाकर एक युवक मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया. वहीं दूसरा जो वहां मौजूद लोगों के हत्थे चढ़ गया उसे पब्लिक ने बुरी तरह पिटा. उसकी पहचान परिहार थाना क्षेत्र के रामपुर महुआआईन वार्ड एक निवासी इंद्रदेव राय के पुत्र जंग बहादुर राय के रूप में की गई है. पुलिस को जब इसकी सूचना मिली और वहां पहुंचे, घायल युवक को लेकर उसे स्थानीय सीएचसी में इलाज के लिए ले गई. खबर लिखे जाने तक किसी प्रकार की प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई. जंग बहादुर का इलाज चल रहा था. थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर सरोज कुमार ने बताया कि जंग बहादुर के पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस व एक मोबाइल जब्त हुआ है. इलाज जारी है
#publicbeating
#bajpatti
#madhrapur
#assault
#murderattempt
#youthattacked
#villageincident
#indianevent
#localnews
#biharnews
#crime
#violence
#mobjustice
#communityresponse
#indiacrimes
#brutality
#vigilantejustice
#punishment
#indianvillage
#newsupdate
0 Comments