दहेज के लिए बाजपट्टी के एक बहु की हत्या।
( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के महमदपुर वार्ड चार निवासी गणित शाह की पत्नी रंगीला देवी उम्र 21 वर्ष की हत्या शनिवार की रात कर दी गई. इसको ले फर्द बयान के आधार पर मृतक की मां मंतोष देवी ने मधुबनी जिला के खिरहर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें कहा गया है कि रंगीला की शादी साल 2021 में हिंदू रीति रिवाज से की गई थी. इसके बाद से दहेज में मोटरसाइकिल ना मिलने के कारण पति गणित शाह, सास गीता देवी, ससुर भोला साह, देवर रंजीत कुमार, ननद रवीना देवी एवं नगीना देवी द्वारा हमेशा प्रताड़ित किया जाता था एवं उसके साथ मारपीट भी की जाती थी. रविवार की सुबह 7:00 बजे जब उसे मारे जाने की सूचना मिली तब वे लोग बाजपट्टी थाना क्षेत्र के महमदपुर पहुंचे जहां रंगीला के गले में साड़ी का फंदा फंसा हुआ था उसके दाहिने आंख से खून निकल रहा था. आनन-फ़ानन में उसके ससुराल के सभी लोग वहां से फरार हो चुके थे. इसके बाद वह अपनी मृत पुत्री को पोस्टमार्टम के बाद लेकर मधुबनी चले गए. इस विषय में बताते हुए थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर सरोज कुमार ने बताया कि शव को पुलिस ने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करा कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं जब शव को देखा गया तो ऐसा दुर्गंध से प्रतीत हो रहा था कि उसकी हत्या कल रात में नहीं इससे पूर्व हो चुकी थी. फरार अभियुक्तों की पुलिस तलाश कर रही है.
0 Comments