( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सीतामढ़ी : रविवार को सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आह्वान पर 70 वीं बीपीएससी री एग्जाम, बहाली एवं परीक्षाओं में पेपर लिक की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर बिहार बंद का कार्यक्रम आयोजित हुआ इसी कड़ी में सीतामढ़ी में भी छात्र युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं द्वारा गहरी नींद में सोई बिहार सरकार को जगाने के लिए सड़क पर उतरकर दुकानदारों गाड़ी चालकों एवं आम जनों के सहयोग से इसबंदी को सफल बनाने की अपील की गई और सीतामढ़ी के छात्र युवा के सहयोग से सीतामढ़ी की बंदी सफल रही इस अवसर पर जन अधिकार पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष सैयद एहतेशामुल हक ने कहा कि सीतामढ़ी की जनता बिहार बंद को सफल बनाने के लिए राजनीति मतभेद जैसी चीजों से ऊपर उठकर अपने बच्चों का मुंह देखकर आए क्योंकि अब भी चुप बैठे तो नेता पदाधिकारी और माफिया मिलकर बच्चों के भविष्य का सौदा कर देंगे।
पूर्व प्रदेश महासचिव महेंद्र सिंह यादव ने कहा कि बीपीएससी ने जो परीक्षा ली है इसकी उच्च स्तरीय जांच करा कर सरकार को री एग्जाम लेना चाहिए रजनीश यादव ने कहा कि सरकार छात्र युवा के भविष्य से खेल कर बिहार की कुर्सी पर नहीं बैठ सकती संजीव वाजिद पुरी ने कहा कि अगर सरकार बीपीएससी अभ्यर्थियों से बात कर उसका निदान नहीं करती है तो आंदोलन और तेज होगा इस अवसर पर दिलीप खिरहर, विकास पासवान प्रमोद पासवान राहुल कुमार अनिसुर रहमान आरजू, अनवारुल हक, अवध यादव, रवि शंकर यादव, सरिता यादव, विक्रम कुमार, सेहरे आलम, जफर आलम, अब्दुल सत्तार, सुबोध यादव ,अमोद कुमार राम ,सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
नोट। युवा शक्ति के वरिष्ठ नेता अजय कुमार गुप्ता ने कहा है कि बिहार सरकार छात्रों के हक अधिकार को लूट रही है।
सीता मां की धरती से आग की चिंगारी सुलग रही है।
युवा शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद पप्पू यादव के नेतृत्व में छात्रों पर अन्याय अत्याचार जुल्म करने वाली सरकार को जलाकर राख कर देगी ।
समय आ गया है एक जुट होकर मजबूती से आवाज़ उठाएंः
0 Comments