Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बाजपट्टी के एसआरपीएन के शिक्षक मनोज कुमार की अचानक बाजपट्टी सीएचसी में मौत ।

 




( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी:  प्रखंड के एसआरपीएन उच्च विद्यालय में गणित के शिक्षक मनोज कुमार का बुधवार की करीब 12:00 बजे अचानक तबियत बिगड़ गई वहां के शिक्षक गण उन्हें लेकर बाजपट्टी सीएचसी पहुंचे. 

उनकी ठंड के वजह से बिगड़ी तबीयत और सांस लेने में समस्या हो रही थी. मौके पर एक स्वास्थ्य कर्मी वहां अस्पताल में मौजूद था. उन्होंने ऑक्सीजन लगाया गया तभी अचानक बिजली चली गई. आपात स्थिति के लिए जनरेटर रखा गया है परंतु उसमें तेल नहीं था. अन्य जो बोतल नुमा ऑक्सीजन की व्यवस्था होती है उन बोतलों में ऑक्सीजन नहीं था. इन सब व्यवस्थाओं के क्रम में देरी की वजह से शिक्षक मनोज कुमार की मृत्यु वही हो गई. इसको ले जब शिक्षकों व अन्य लोगों का अस्पताल के प्रभारी का खोज पड़ताल शुरू हुआ. तब तक सभी स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य लोग अस्पताल बंद करके वहां से फरार हो गए. बता दे कि दिवंगत शिक्षक के परिजन आकर देर शाम शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गए लेकिन कोई अस्पताल का स्वास्थ्य कर्मी वहां नहीं आया.


- बाजपट्टी के एसआरपीएन उच्च विद्यालय में मनोज कुमार बहुत लंबे समय से गणित का शिक्षक थे. वह मधुबनी जिला के गोसाईपुर के रहने वाले थे. यहां किराए के मकान में बनगांव बाजार में रहते थे. उनके पीछे पत्नी व दो पुत्र हैं.  अचानक बढी ठंड से उनकी तबीयत बिगड़ गई तब प्रधानाध्यापक सरफराज अली, एसएन झा, नवीन कुमार सिंह, नवीन कुमार, अंजनी कुमार सिंह व उदय कुमार उन्हें ले कर अस्पताल पहुंचे। ऑक्सिजन न मिलने से उन्हीने दम तोड़ दिया.

बाजपट्टी सीएचसी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एपी झा ने बताया कि उन्हें ब्लड कैंसर था और दो बार पूर्व हार्ट अटैक हो चुका था. जब अस्पताल में आए तो उन्हें ऑक्सीजन लगाया गया लेकिन 10 सेकंड के बाद ही उनके प्राण निकल गए.

उच्च विद्यालय बाजपट्टी के शिक्षक मनोज कुमार के असमायिक निधन होने पर प्रारंभिक शिक्षक कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष शशि रंजन सुमन  व समाजसेवी सह तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी रिंकू कुमारी ने शोक संवेदना व्यक्त करते  हुए कहा की उनके निधन से  पूरा शिक्षक समाज मर्माहत है साथ ही  शिक्षा जगत  के लिए अपूरणीय क्षति है

Post a Comment

0 Comments