( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सुरसंड. थानांतर्गत विररख पंचायत के बखरी गांव में गुरुवार की शाम एक विवाहिता ने अपने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका रंगीला देवी (20 वर्ष) बखरी वार्ड संख्या 12 निवासी हीरा मंडल की पत्नी थी. परिजन ने बताया कि मृतका दो दिन पूर्व ही अपने मायके बाजपट्टी थाना क्षेत्र के पिपराढ़ी गांव से ससुराल बखरी आयी थी. घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. जानकारी के अनुसार नथुनी मंडल के पुत्र हीरा मंडल की शादी 11 मार्च 2024 को बाजपट्टी थाना क्षेत्र के पिपराढ़ी गांव निवासी छबीला मंडल की पुत्री मृतका रंगीला देवी के साथ हुई थी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय व प्रशिक्षु पुअनि राजेश कुमार साह पुलिस बल के साथ बखरी गांव पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों व पंचायत के मुखिया विनोद शाही से घटना के संबंध में जानकारी ली. वहीं कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा.
0 Comments