( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के बनगांव बाजार स्थित स्टेट बैंक चौक पर शुक्रवार की सुबह कार की जोरदार टक्कर हुई. कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. मौके पर पहुंची 112 की टीम यह देखकर उनके होश उड़ गए कि उसमें से एक गाड़ी में 1000 पीस नेपाली सॉफी शराब था. एएसआई सुबोध कुमार एवं पुलिस बल ने मौके पर से एक तस्कर को गिरफ्तार किया. जिसकी पहचान डुमरा थाना क्षेत्र के भलुआ गांव निवासी ललित कुमार के रूप में की गई. अन्य सभी मौके पर से फरार हो गए. गाड़ी को पुलिस ने जप्त कर थाने पर ले लिया है. गिरफ्तार तस्कर को प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
0 Comments