Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

जीनियस ग्लोबल एकेडमी स्कूल के छात्रों के बीच दोस्ताना क्रिकेट मैच खेला गया।

 जीनियस ग्लोबल एकेडमी स्कूल में खेला गया फ्रेंडली क्रिकेट मैच

 जीनियस ग्लोबल एकेडमी स्कूल के छात्रों के बीच दोस्ताना क्रिकेट मैच खेला गया।


   ( Prime news reporter)  नानपुर (बाथ असली): जीनियस ग्लोबल एकेडमी स्कूल के छात्रों  के बीच दोस्ताना क्रिकेट मैच खेला गया। स्कूल के अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने हरी झंडी दिखाकर मैच का शुभारंभ किया। शिक्षक इरशाद आलम ने दोनों टीमों से हाथ मिलाया और उन्हें शुभकामनाएं दी। इस मैच में 8 टीमों ने भाग लिया रोमांचक ये रहा की सभी टीमों के नाम इस प्रकार था ब्लू टीम ,ग्रीन टीम,ब्लैक टीम, रेड टीम,येलो टीम,व्हाइट टीम, आठ कलर के नाम पर टीमों का नाम रखा गया सभी टीमों ने मैच खेला आखरी की फाइनल केलिए  पिंक टीम और ब्लैक टीम पहुंची मैच को जीतने के लिए दोनों टीमों ने भरपूर प्रयास किया। पिंक टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 72 रन बनाए और ब्लैक टीम को जीत के लिए 73 रन का लक्ष्य दिया। हालांकि ब्लैक टीम 5वे ओवर में लक्ष्य तक पहुंच गई और मैच जीत लिया। शिक्षक इरशाद आलम ने कहा कि हम इस तरह के कई और दोस्ताना आयोजनों की प्रतीक्षा कर रहे है। डायरेक्टर शाहनवाज आलम , बाथ असली पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष उम्मीदवार मोहम्मद कैफ अली साहब , भारत sb न्यूज के डायरेक्टर साकिब रजा साहब इन सभी लोगों ने विजेता टीम को बधाई दी।


     जीती हुई टीम को विनर कप बाथ असली पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष उम्मीदवार मोहम्मद कैफ अली के हाथों दिया गया 

    इस मौके पर शिक्षक अज़फर काशिफ साहब ने कहा कि भविष्य में स्कूल के हरेक बच्चे के लिए शिक्षा के साथ अन्य गतिविधियों में भागीदारी लाजिमी करवाई जाएगी ताकि विद्यार्थियों का बौद्धिक विकास हो सके।

इस खेल प्रतियोगिता में शिक्षक कारी गुलाम मुर्तज़ा, ,शकील अहमद , अज़फर काशिफ साहब  एवं अन्य लोग मौजूद रहे

Post a Comment

1 Comments