Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

शहीद किशोर कुणाल स्मृति बॉलीबॉल टूर्नामेंट का समापन

 


( Prime news reporter) सोनबरसा एसएसबी 51 वीं बटालियन द्वारा सामाजिक चेतना अभियान कार्यक्रम अंतर्गत शहीद किशोर कुणाल स्मृति बॉलीबॉल टूर्नामेंट का समापन मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित व शहीद के फोटो पर माल्यार्पण कर किया गया।कार्यक्रम में कमांडेट संजीव कुमार सिंह ने अपने संबोधन में शहीद किशोर कुणाल की जीवनी पर प्रकाश डालते हए उनकी वीरगाथाओं के बारे में चर्चा की।उन्होंने बताया कि 26 जुलाई 2010 को 15 वीं बटालियन बोंगाईगांव आसाम में उग्रवादियों द्वारा घात लगाकर हमला के दौरान शहीद हो गए | शहीद किशोर कुणाल पुत्र  जगदीश ठाकुर पटना इंदिरा नगर निवासी हैं वे 12 नवम्बर  2007 को सशस्त्र सीमा बल में सहायक कमांडेंट के पद पर तैनात हुए थे | इस वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन उन्हीं की वीरता की याद के उपलक्ष्य में किया गया है | यह वॉलीबॉल टूर्नामेंट 06 टीमों के बीच सोनबरसा समवाय में खेला गया।टूर्नामेंट में नेपाल सर्लाही जिला मंलगवा के सशस्त्र प्रहरी  एवं 71वीं बटालियन, सशस्त्र सीमा बल, मोतिहारी ने सेमीफाइनल मैच जीता | आज दोनों टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें 71वीं बटालियन की टीम विजेता रही | विजेता एवं उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि द्वारा ट्राफ़ी, मेडल से सम्मानित करते हुए रंनिंग ट्राफी दिया गया तथा प्रतिभागी टीम को वॉलीबॉल किट दिया गया ।lटूर्नामेंट समापन पर पूर्व विधायक राम नरेश यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित विशाल जनसमूह का अभिवादन करते हुए बताया की सशस्त्र सीमा बल सीमा की सुरक्षा के साथ ही समय समय पर विभिन्न जन कल्याणकारी योजनायें चलाती रहती है ।जिसके अंतर्गत मानव चिकित्सा शिविर, पशु चिकित्सा शिविर एवं कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं जिससे सीमावर्ती युवा/युवतियाँ लाभान्वित होते रहे हैं l कार्यक्रम के अंत में द्वितीय कमान अधिकारी मेडिकल डॉ. अजीत कुमार द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को कार्यक्रम में भाग लेने हेतु धन्यवाद ज्ञापन दिया गया | इस कार्यक्रम में नेपाल सशस्त्र के डीएसपी एकराज बुर्लाकोटी, नेपाल पुलिस के निरीक्षक सुभाष यादव, उप निरीक्षक सौखी लाल यादव, द्वितीय कमान अधिकारी आशीष कुमार पाण्डेय, स्थानीय थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, एएसआई अनु भारती, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हरिश्चन्द्र राय, उच्च माध्यमिक विद्यालय इंदरवा प्रधानाध्यापक भिखारी महतो भाजपा मंडल अध्यक्ष सूरज ठाकुर, जयनारायण राय, पंचायत समिति सदस्य जमीरी पासवान, सुरेश पटेल, मुन्ना प्रसाद यादव, राधे श्याम,,राम बाबू राय, अशोक कुमार छविला मुखिया सहित बड़ी में ग्रामीण एवं सशस्त्र सीमा बल तथा सशस्त्र प्रहरी नेपाल के जवान मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments