Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सीतामढ़ी में राजद ने जननायक भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के 37 वीं पुण्यतिथि मनाई गई

 


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) #सोनबरसा प्रखंड मुख्यालय स्थित श्री नन्दी पत जितु उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में सोमवार को राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा #जननायक_भारत_रत्न_कर्पूरी_ठाकुर के 37 वीं पुण्यतिथि मनाई गई इस दौरान नेताओं एवं  मुख्य अतिथि पूर्व उप मुख्यमंत्री नेता विरोधी दल विहार तेजस्वी यादव ने चित्र पर माल्यार्पण किया और गुब्बारे छोड़े. सभा संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर 17 फरवरी 1988 को 64 शाल की उम्र में निधन हो गया आज 37 वीं पुण्यतिथि उनके अंतिम क्रम भुमि सोनबरसा में मनाया जा रहा है. उन्होंने कर्पूरी ठाकुर भारतीय राजनीति का जननायक बताया . कर्पूरी ठाकुर दलित पिछड़ों गरीबों असहाय को समाजिक न्याय दिलाने वाले जमीन से जुड़े रहने वाले नेता के तौर पर जाने जाते थे उन्होंने दो बार सीएम का दायित्व संभाला पहली बार दिसम्बर 1970 से जुन 1971 तक और दुसरी बार जनवरी 1977 से अप्रैल 1979 तक मुख्यमंत्री रहे. ह

म उनके अनुयाई हैं. हम उनके बनाएं रास्ते पर चलते हैं और चलते रहेंगे कर्पूरी ठाकुर अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को लेकर हमेशा लड़ाई लड़ते रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के गोद में अंतिम सांस ली कर्पूरी ठाकुर ने और लालू प्रसाद यादव नेता विरोधी दल विहार के रूप में काबिज हुए . कर्पूरी ठाकुर 12 पिछड़ों को आरक्षण दिया लालू प्रसाद बढ़ाकर 14 प्रतिशत किए और राबड़ी देवी ने बढ़ाकर 18 प्रतिशत किया जब हम सरकार में आएं तो जाति जनगणना कराएं और आरक्षण को बढ़ाकर 65 प्रतिशत किया लेकिन भाजपा की सरकार के विरोध के चलते मामला कोर्ट में फंसा हुआ है और नीतीश चाचा सोएं हुए हैं आज पिछड़ों को नौकरी में प्रतिशत का नुक़सान हुआ है आज चाचा कठपुतली बने हुए हैं सरकार कोई और चला रहे हैं चाचा भाजपा के पैड पकड़ लिए है भाजपा जिंदगी भर कर्पूरी ठाकुर को गालियां दी समय आया तो भारत रत्न से सम्मानित किया.हमलोग गरीबों की लड़ाई लड़ रहे हैं पहले हम गुलामी जी रहे थे लालू प्रसाद यादव आजाद कराया लालू प्रसाद को मौका मिला तो गरीबों को आवाज दी समाजिक उत्थान किया सबको मान सम्मान दिया हमको मौका मिला तो पलायन रुकेगा, गरीबी घटेगी, शिक्षा में सुधार होगा भ्रष्टाचार बंद होंगा,आज भाजपा बाला मंदिर मस्जिद पर लड़ा रहा है पुरा देश हिन्दु मुस्लिम कर रहा है झुठ की पुलिंदा है सबको ठग रहा है आज चाचा की सरकार में क्या हो रहा है गरीबी बढ़ी, भ्रष्टाचार चरम पर है बिना गांधी जी के कोई काम प्रखंड से लेकर जिला तक नहीं हो रहा है चारों तरफ लुट मची हुई है बिना गांधी जी के ट्रांसफर पोस्टिंग नहीं हो रहा है.अपराध चरम पर है प्रति रोज बैंक लुट , हत्या हो रही कोई सुनने वाला नहीं है शराब बंदी से किसको पैदा है जो बंद कराया वहीं इस धंधे में लगे हुए हैं सभी जगह शराब मिल रहा है महागठबंधन की सरकार बनी तो सबसे पहले आर्थिक आजादी दी माई बहन योजना में 2500 रुपए जाएगी , वृद्धावस्था पेंशन, विकलांगता पैंशन, विधवा पेंशन में 400 से बढ़कर 1500 रुपए कर दिया जाएगा स्मार्ट मीटर में गलत बिल आ रहा है आम उपभोक्ता परेशान हैं हम 200 युनिट बिजली फ्री देंगे और 1200 रुपए गैस घटाकर 500 रुपए कर देंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक सुनील कुमार कुशवाहा संचालन शिव चन्द्र मंडल ने किया मौके पर राज्य सभा सांसद मनोज झा, संजय झा, विधायक मुन्ना यादव, संजय गुप्ता, भोला यादव,दिवाकर प्रसाद, शिव चन्द्र राम,डॉ समीम,एमएलसी कारी सुहैल, पुर्व मंत्री डॉ राम चन्द्र पूर्वे,उदय नारायण चौधरी, पूर्व सांसद अली अफ़सर फातिमा, आलोक मेहता,जय प्रकाश नारायण यादव, पूर्व विधायक मंगीत देवी, नागेन्द्र यादव, महिला प्रदेश अध्यक्ष रितु जयसवाल, इन्द्रानी राय,कबु खिरहर, शफीक खान,राज किशोर कुशवाहा,जला लुद्दीन खां,पंचेलाल राय ,शिव शंकर यादव, सुरेन्द्र कुमार यादव,गरभु पासवान, योगेन्द्र कुशवाहा, पूर्णेंदु कुशवाहा, सत्येन्द्र यादव, अरुण महतो सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व आम लोग मौजूद थे

Post a Comment

0 Comments