Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बाचोपट्टी नरहा में लाखों की चोरी


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्ट)  बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के बाचोपट्टी नरहा वार्ड 12 में निवासी नवीन कुमार ने घर में ताला तोड़कर हुई चोरी को ले स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. घटना 9 फरवरी की रात की है. आवेदन में लिखा गया है कि गृह स्वामी पूरे परिवार के साथ पुपरी में रहते हैं. यहां का घर खाली रहता है. 10 तारीख को जब वह अपने घर आए तो उन्होंने देखा मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ है. आठ भर सोना तथा 50 भर चांदी के गहने गायब है.  एलइडी टीवी तथा कीमती कपड़े भी चोरी कर लिए गए हैं. कमरे में सीसीटीवी कैमरा लगा है लेकिन उसका डिभीआर चोर ने चुरा लिया है. मौके पर पुलिस पहुंची और आवेदन लिया. मामले की छानबीन की जा रही है. 

Post a Comment

0 Comments