( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी ; थाना क्षेत्र के बिशनपुर से पटदौरा के बीच आने वाले सड़क पर रविवार की रात 9:00 बजे तेंदुआ को देखा गया. वकील बृजेंद्र कुमार वहां से गुजर रहे थे. एक कदम के पेड़ के नीचे बैठे हुए तेंदुआा को उन्होंने देखा. इसके बाद यह बात ग्रामीणों को बताई वहां पर बैठते हुए तेंदुआ की तस्वीर ग्रामीणों द्वारा ली गई इसके बाद से आसपास के क्षेत्र में भय व्याप्त है हालांकि अंचल अधिकारी या स्थानीय थाना ने इसकी कोई पुष्टि नहीं की है लेकिन प्रत्यक्ष दर्शियों के आधार पर आसपास के लोग सतर्कता-बरत रहे हैं
0 Comments