दिनांक-27.01.2025 को घटित लूट की घटना में शामील अपराधी लूट गई चैन एवं मोबाईल के साथ गिरफ्तार
दिनाक-27.01.2025 को सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के जानकी स्थान रीगा रोड बस स्टैंड के पास रात्रि 11.30 बजे
दो यात्रियों को सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन जाने कम में अपराधियों द्वारा हथियार का भय दिखाकर लूट-पाट किया गया था। जिस घटना घटना के सफल उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक, महोदय के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिस टीम में पु०नि० विनय प्रताप सिंह थानाध्यक्ष सीतामढ़ी थाना एवं अन्य पुलिस कर्मीयों शामिल थे। टीम द्वारा मानवीय एवं तकनिकी आसूचना के आधार पर अपराधी किशन राउत को चिन्हीत करते हुए। उसके गतिविधि पर निगरानी रखते हुए घटना में शामील उसके अन्य साथियों को भी चिहिन्त करते हुए किशन राउत के साथ अन्य पाँच अपराधियों को गिरफ्तार कर कांड का सफल उद्भेदन किया गया। जिसमें लूटी गई यात्रियों के चैन एवं दो मोबाईल को बरामद किया गया है। विदित हो कि गिरफ्तार अपराधियों के विरूद्ध सीतामढ़ी में चोरी, लूट, हत्या, अवैध शराब की तस्करी, मारपीट, चोरी के सामन की खरिद बिकी करने जैसे कई कांड दर्ज है।
> गिरफ्तार अपराधी का नाम एवं अपराधिक इतिहास :-
1. किशन राउत पिता छोटे राउत सा० नोनिया टोली वार्ड नं0-08 थाना-जिला-सीतामढ़ी।
> सीतामढ़ी थाना कांड सं0-477/23 दिनांक-17.06.23 धारा-379 मा०द०वि०
> सीतामढ़ी थाना कांड सं0-514/23 दिनांक 17.06.23 धारा-413/414/420/467 भा०द०वि०
> सीतामढ़ी थाना कांड सं0-48/24 दिनांक-20.01.24 पारा-341/323/324/307/382/34 भा०द०वि० 2. गणेश कुमार पिता सरजू चौधरी सा० मिरचाईपट्टी रिंग बांध वार्ड नं0-02 थाना जिला सीतामढ़ी।
▶ सीतामढ़ी थाना कांड संख्या-985/22 दिनांक-07.12.22 धारा-30ए बिहार मद्य निषेध उत्पाद अधि०
▶ सीतामढ़ी थाना कांड सं0-48/24 दिनांक-20.01.24 धारा-341/323/324/307/382/34 भा०द०वि० 3. मो० शहादत पे० मो० समीम हुसैन सा० सोनापट्टी, टॉवर गली, वार्ड नं0-10, थाना+जिला सीतामढ़ी।
➤ सीतामढी थाना कांड संख्या-815/23 दिनांक-24.10.23 धारा-302/24 भा०द०वि०
4. शत्रुधन कुमार पे० किशन देव महतो सा० नया टोला, थाना रीगा, जिला सीतामढ़ी।
> सीतामढ़ी थाना कांड संख्या-514/23 दिनांक-28.06.23 धारा-414/413/420/467/34 भा०द०वि० 5. मो० तसलीम पे० साजीद बिजली मिस्त्री सा० मिरचाईपट्टी थाना जिला सीतामढ़ी।
6. भोला राउत पे० सुरेश राउत सा० जानकी स्थान थाना जिला सीतामढ़ी।
> बरामद समान का विवरणः
1. लूटी गई चाँदी का चैन-01
2. लूटी गई मोबाईल-02
3. चोरी का मोबाईल-01
> छापामरी टीम में शामिल पुलिसकर्मी :-
1. पु०नि० विनय प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष सीतामढी थाना।
2. पु०अ०नि० मोसीर अली, प्रभारी जिला आसूचना ईकाई।
3. स०अ०नि० अजीत कुमार, सीतामढ़ी थाना।
4. पी०टी०सी० संतोष कुमार, सीतामढ़ी थाना।
5. सीतामढी थाना एवं DIU TEAM के शस्त्रबल
0 Comments