Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

भाकपा मार्क्सवादी अंचल कमिटी की बैठक

 


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी : भाकपा मार्क्सवादी अंचल कमिटी की बैठक रविवार को अध्यक्ष के आवास पर हुई. इसकी अध्यक्षता शैलेन्द्र कुमार चुनचुन सिंह ने की. इसमें 28 फरवरी तक संगठन के नवीनीकरण करने की संकल्प ली गई 4 मार्च को जन समस्याओं को लेकर बाजपट्टी प्रखंड एवं अंचल पर एक दिवसीय धरना करने का निर्णय लिया गया मौके पर उमाशंकर भगत शंभू महतो, सुरेश राउत, सुरेश बैठा, जगदीश राम, रेवि महतो, जीरावती देवी, शकिम साफी, पीताम्बर राम सहित अनेको मौजूद थे.

Post a Comment

0 Comments