( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी : प्रखंड क्षेत्र के हुमायूंपुर पंचायत निवासी सेवानिवृत शिक्षक हाफिज अब्दुल कुद्दुस का शुक्रवार को निधन हो गया. उनकी उम्र 85 वर्ष थी. उनके विषय में बताते हुए पंचायत के मुखिया अबुल हसन ने बताया कि शिक्षक हाफिज कुद्दुस इनके बड़े भाई थे. उन्होंने अपने जीवन की शुरुआत बेला शांति कुटीर में शिक्षा सेवा से प्रारंभ की तथा साल 2002 में हाई स्कूल केसरिया पूर्वी चंपारण से सेवानिवृत हुए. उनके निधन पर प्रखंड प्रमुख अफजल आलम, शिक्षक प्रतिनिधि रशीद फहमी, अहमद हसन, डॉक्टर नोमानी हसन, असगर चौधरी व अन्य लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया है.
0 Comments