( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सोनबरसा प्रखंड क्षेत्र के एनएच 22 परसा मोर के समीप रविवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल का शुभारंभ हुआ शुभारम्भ का उद्घाटन संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर एसएसबी 51 बटालियन सोनबरसा के कम्पनी कमांडर इंस्पेक्टर रमेश कुमार ग्वाला, डायरेक्टर कादिर मुर्तजा पूर्व जिला पार्षद विजय कुमार ने किया .कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कम्पनी कमांडर इंस्पेक्टर रमेश कुमार ग्वाला ने बताया कि देहाती इलाकों में दिल्ली पब्लिक स्कूल खुलना सौभाग्य की बात है. ताकि अंतिम पैदान तक के बच्चों शिक्षित हो सके शिक्षा वह शेरनी की दुध है, जो पियेगा वहीं दहाड़े गा. शिक्षा से समाज में सर्वांगीण विकास होता है जो पढ़ेगा वहीं बढ़ेगा.

वही डायरेक्टर कादिर मुर्तजा ने कहा कि सबसे पहले हम सोनबरसा चांदनी चौक के समीप 2017 में विद्यालय का स्थापना कर चुके हैं और अच्छी पढ़ाई-लिखाई के चलते विद्यालय का बहुत ज्यादा विस्तार हुआ इसी के चलते आम अवाम की मांग और सुविधा को देखते हुए यह दुसरा विद्यालय खोलना पड़ा ताकि अधिक से अधिक बच्चे पढ़ सकें यहां सभी विषयों के शिक्षक के साथ साथ अच्छा पठन पाठन और सारी व्यवस्था से इस विद्यालय को सुदृढ़ किया गया है
यहां स्मार्ट क्लास, कम्प्यूटर आधारित क्लास की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में समाज सेवी अशोक कुमार, अहमद हुसैन, सुनील कुमार,रवि कुमार, विनोद कुमार, मोहम्मद सोहेल,जानकी शर्मा,सोनम कुमारी, कबीर मुर्तजा सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं अभिवावक मौजूद थे ।
0 Comments