( Prime News Reporter) सोनबरसा भुतही थाना क्षेत्र के भुतही गांव से दक्षिण और एन एच 22 सिंगरहिया पुल से पुरब अधवारा समुह के यमुरा नदी में एक अज्ञात 35 वर्षीय महिला का शव बरामद हुआ है जानकारी के अनुसार मंगलवार के दोपहर घास काटते गई महिलाओं की नजर पानी में उपलाते हुए शव पर नजर पड़ी तो हल्ला हुआ और देखते देखते महिला पुरूष की भीड़ इकट्ठा होने लगा.
घटना की खबर पर थाना अध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी व शस्त्र बलों ने घटनास्थल पर पहुंचे और वरीय पदाधिकारी को सुचित किया सुचना पर एस एफ एल टीम आई और शव से सेम्पल ले गए. थाना अध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि शव को गहरे पानी से निकाला गया जहां शव की पहचान नहीं हो सकी महिला लाल रंग की सोयटर पहनी हुई थी और देखने लगा कि चार पांच रोज पूर्व का शव है जो फुलकर गल गया था.शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया।
0 Comments