Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

आंगनबाड़ी सेविका का श... व‌ फं... दे से लटकता हुआ बरामद,पति, सास सहित छह पर प्राथमिकी।

 आंगनबाड़ी सेविका का शव‌ फंदे से लटकता हुआ बरामद,पति, सास सहित छह पर प्राथमिकी।


-------------------------------------------------------------------

बैरगनिया। थाना क्षेत्र अंतर्गत  पचटकी यदु पंचायत की एक आंगनबाड़ी सेविका का शव उसके ही कमरे में रस्सी के फंदे  में लटकता हुआ बरामद किया गया है। घटना के बाद मृतका की मां द्वारा अपने दमाद,  समधी, समधन समेत छह लोगों के विरुद्ध अपनी पुत्री की हत्या की प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज कराई है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया की पचटकी यदु पंचायत के केंद्र संख्या-8 पर आंगनबाड़ी के सेविका पद पर कार्यरत संजू देवी का शव गले में फंदे से लटका हुआ पाए जाने की सूचना पर अपर थानाध्यक्ष कविता कुमारी सशस्त्र बल के साथ  घटना स्थल पर पहुँची तथा मृतका की पुत्री साक्षी कुमारी(12 वर्ष) सृष्टि कुमारी(11‌वर्ष)  तथा पुत्र सार्थक कुमार (5 बर्ष) को मृत मां  के पास बिलख बिलख कर रो रहे थे। इसी बीच सूचना पर मृतका संजू की मां मु. हिरामती देवी अपने  परिजनों के साथ घटना स्थल पर पहुँचकर रोने व चिल्लाने के साथ पुलिस को शव ले जाने से रोक कर हत्यारे दमाद व उनके घर वाले को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे।


  अपर थानाध्यक्ष श्रीमती कुमारी ने समझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सीतामढ़ी भेज दिया और पोस्टमार्टम के बाद मायके वाले शव लाकर उसी के क्षेत्र में दाह  संस्कार किया। अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि पूर्वी चंपारण ज़िले के चिरैया थाना अंतर्गत मीरपुर निवासी स्व.जगरनाथ साह की पत्नी हिरामती देवी के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की  गई है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि कई बर्षो से उनका दमाद पचटकी यदु गाँव निवासी मुनचुन साह उर्फ अमित उनकी पुत्री का भरण पोषण नहीं कर रहा था तथा दोनों के मतभेद चल रहा  था।

दमाद व उनके घरवाले अक्सर हत्या की धमकी देते थे और वुधवार की शाम दमाद,समधी शंकर साह, समधन,उनका भाई चुनचुन साह, मिंटू साह,पिंटू साह एक साथ मिलकर षड्यंत्र रचकर गला दबाकर हत्या कर  दिया तथा फंदे से लटकाकर हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की है। अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी आरोपी घर छोड़कर फरार है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज करते हुए अग्रेतर करवाई की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments