( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी हाईवे पर रविवार की सुबह सवेरे महिंदवारा के पास एक दिल दहलाने वाली सड़क दुर्घटना में कार और ट्रक की सीधी टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई, और ट्रक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मची है और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भयावह था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह ध्वस्त हो गया।
0 Comments