( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सोनबरसा कन्हौली थाना क्षेत्र के भलुआहा गांव निवासी फेंकन महतो ने अपने नाबालिग पुत्र के लापता होने को लेकर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, उनका 16 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार महतो बीते 28 अप्रैल 2025 को दोपहर लगभग 3 बजे गांव के ही दो युवकों के साथ नेपाल गया था, जिसके बाद वह देर रात तक घर नहीं लौटा.परिजनों ने बताया कि प्रिंस गांव के ही पप्पू राय के पुत्र नीतीश राय व वीरेंद्र महतो के पुत्र कृष्ण कुमार के साथ अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार होकर खाने पिने के बहाने नेपाल गया था. लेकिन देर शाम तक जब प्रिंस नहीं लौटा शंका हुई और परिजनों ने खोजबीन शुरू की. खोजबीन के क्रम में ग्रामीणों से पता चला कि प्रिंस के साथ गए दोनों युवक घायल अवस्था में कन्हौली स्थित राम गुलाम हाई स्कूल के सामने के एक निजी क्लिनिक में इलाज करवा रहे हैं.

जब परिजन वहां पहुँचे और प्रिंस के बारे में पूछताछ की, तो दोनों युवक कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए.प्रिंस के पिता ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए आशंका जताई है कि नीतीश राय व कृष्ण कुमार ने मिलकर उनके पुत्र को या तो अपहरण कर लिया है अथवा उसकी हत्या कर दी है. उनका कहना है कि दोनों युवकों की गतिविधियां संदिग्ध हैं और उन्होंने पुलिस से गंभीर जांच व कानूनी कार्रवाई की मांग की है.थाना पुलिस ने शिकायत प्राप्त होने की पुष्टि करते हुए कहा कि मामला संज्ञान में लिया गया है और जांच छान बीन करना शुरू किया घायल नीतीश से पूछताछ के क्रम में चाकू से मार कर छोटी भांडसर से एक झाड़ी से प्रिंस का शव बरामद किया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया वंही दूसरे आरोपी डर से जहर खाकर मलंगवा नेपाल में उपचार करा रहा है.मृतक चार भाई व एक बहन में सबसे छोटा हैं।घटना के बाद उसकी माँ शैल देवी का रो रोकर बुरा हाल है. थाना अध्यक्ष सेन्टु कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक नितीश कुमार को जेल भेज दिया गया है।
0 Comments