Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बाल मजदूरी के लिए ले जाते दो नेपाली बच्चे पुलिस ने धरे

 


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर)  सोनबरसा भारत-नेपाल सीमा पर सोमवार को मानव तस्करी की आशंका को देखते हुए एस एस बी 51 बटालियन सोनबरसा कैंप के जवानों ने कार्रवाई की. सीमा पिलर संख्या 102/23  के पास नेपाल से भारत आ रही दो नेपाली नाबालिगों को हिरासत में लिया गया. एसएसबी के जवान सीमा क्षेत्र में गश्त कर रहे थे.इसी दौरान सूचना मिली कि दोस्तिया के रास्ते दो नाबालिगों को लुधियाना ले जाया जा रहा है.

वहां उनसे बाल मजदूरी कराई जानी थी.पूछताछ में बच्चों ने बताया कि उन्हें लुधियाना काम की तलाश में ले जाया जा रहा था.उन्हें बेला थाना के शिवनगर निवासी राज कुमार साह के 41 वर्षीय पुत्र शम्भू कुमार और सोनबरसा थाना के रजवाड़ा निवासी सूकम ठाकुर के पुत्र विमलेश कुमार ले जा रहे थे. एसएसबी जवानों ने तुरंत जिला स्तरीय मानव तस्करी निरोध इकाई और बचपन बचाओ आंदोलन की टीम को सूचना दी. इसके बाद दोनों बच्चों को भुतही पुलिस को सौंप दिया गया.

एसएसबी ने भुतही थाना प्रभारी को पत्र भेजकर मानव तस्करी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने और कानूनी कार्रवाई की मांग की है. इस कार्रवाई में बचपन बचाओ आंदोलन के वरीय सहायक प्रोजेक्ट अधिकारी मुकुंद चौधरी और संगठन के शिवशंकर कुमार भी शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments