Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सोनबरसा के उप चुनाव में इंदु देवी ने 1992 मतों के अंतर से जीत हासिल

 


{ प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर }सोनबरसा जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 21 सोनबरसा के उप चुनाव में इंदु देवी ने 1992 मतों के अंतर से जीत हासिल की. ग्यारह राउंड की मतगणना में वे लगातार आगे रहीं. उन्हें कुल 7,385 मत मिले, जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी जगतारण देवी को 5,393 मत प्राप्त हुए.अन्य प्रमुख प्रत्याशियों में गजाला खातून को 2,951, मीना खातून को 2,830 तथा सुंदरकला देवी को 2,760 वोट मिले. सलीमा खातून को 432 वोट प्राप्त हुए.चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद एसडीओ आनंद कुमार ने विजयी प्रत्याशी इंदु देवी को प्रमाण पत्र दिया और शपथ दिलाई.

मौके पर निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ सत्येंद्र कुमार यादव, एआरओ सह सीओ कृष्ण प्रताप सिंह एवं उप निर्वाची पदाधिकारी रौशन कुमार झा मौजूद थे.विजयी प्रत्याशी इंदु देवी ने कहा, मैं दुसरी बार जीतीं हुं मैं पिछली आम चुनाव में बहुत कम वोट से हारी थी. यह जीत जनता के आशीर्वाद और विश्वास की जीत है और हमेशा से क्षेत्र में ईमानदारी से मेहनत करती आ रही हुं मैं सभी मतदाताओं की आभारी हूँ और वादा करती हूँ कि क्षेत्र के विकास और जनता की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ूँगी. यह जिम्मेदारी मेरे लिए गर्व का विषय है.उनकी जीत के बाद समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई. हजारों महिला पुरूष समर्थकों ने फुल माला गुलाल उड़ाकर और पटाखे फोड़कर जश्न मनाया.

Post a Comment

0 Comments