Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

पैक्स को ले डीएसम ने की बैठक

 


समाहरणालय सीतामढ़ी

जन संपर्क प्रशाखा : प्रेस विज्ञप्ति: दिनांक–13 जुलाई 2025

विगत दिनों एफसीआई एवं जिला प्रशासन की टीम के द्वारा जिले के पैक्स गोदामों का संयुक्त निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के क्रम में यह पाया गया कि कुछ पैक्स बंद पाए गए ,कुछ पैक्सों में धान  निर्धारित मात्रा से कम पाया गया। स्टॉक का कम होना एवं साथ ही गोदाम बंद कर  कुछ पैक्स अध्यक्ष गायब पाए गए। 


जॉइंट वेरीफिकेशन के बाद प्राप्त प्रतिवेदन  के आलोक में जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय के द्वारा समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में कल देर शाम सहकारिता विभाग की बैठक बुलाई गई। बैठक में सभी मिलर, पैक्स अध्यक्ष, प्रभारी पदाधिकारी एस०एफ०सी, सभी बी०सी०ओ एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी उपस्थित थे।

प्रभारी प्राधिकारी SFC ने बताया कि जिले में किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद किए गए धान से चावल तैयार कर सरकारी समितियां की ओर से 15 जून तक ही राज खाद्य निगम को उपलब्ध कराया जाना था। परंतु कुछ पैक्सों के द्वारा निर्धारित अवधि तक CMR नहीं गिराया गया।


बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए निर्देश दिया कि जॉइंट वेरिफिकेशन में जो खामियां पाई गई हैं उसकी जांच जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों से कराई जाए ।इसमें जो डिफाल्टर पाए जाएंगे उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।ऐसे डिफॉल्टर्स पर प्राथमिकी दर्ज करने के साथ सर्टिफिकेट केस भी किया जा सकता है। 

सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को कड़ी चेतावनी दी गई कि अपने प्रखंड अंतर्गत सभी पैक्स के स्टॉक का जांच करना सुनिश्चित करेंगे जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी पूरी गंभीरता के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें। 

उन्होंने निर्देश दिया कि वैसे प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को भी चिन्हित किया जाए जिनका जांच पूर्व में त्रुटिपूर्ण रहा है। उन्होंने  निर्देश दिया कि पैक्सों में जितना भी धान बचा है उसका हर हाल में सीएमआर जमा करना है। यदि ऐसा नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध कड़ी कारवाई की  जाएगी।

Post a Comment

0 Comments