Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सोनबरसा चावल व्यवसायी सोनेलाल महतो के परिजनों से मिलेपूर्व सांसद डॉ अर्जुन राय

 


( प्राइम न्यूज रिपोर्टर) सोनबरसा चावल व्यवसायी सोनेलाल महतो की अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या मामले में पूर्व सांसद डॉ अर्जुन राय पीड़ित परिजनों से मिलकर सांत्वना देने उनके घर चिलरी पहुंचे.इस दौरान पूर्व सांसद ने परिजनों को कहा कि किसी पर शक हैं तो उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराए.परन्तु निर्दोष पर नहीं.परिजनों को बताया कि वे खुद को अकेला नहीं समझे .लालू,तेजस्वी को मानने वाले लोग व पूरा राष्ट्रीय जनता दल आपके साथ इस दुःख की घड़ी में मुस्तैद हैं.

यह हत्या हमारे परिवार के एक सदस्य की हुई है.मृतक के बारे में राजद नेता ने बताया कि वो व्यवसायी कम सामाजिक व्यक्ति ज्यादा थे.सोनबरसा बड़ा बाजार हैं यंहा व्यवसाय फल-फूल रहा है .उन्होंने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि समाज के लोगों पर गोली चलवाया जा रहा है.हम विपक्ष में जरूर हैं इसका यह मतलब नहीं कि निर्दोष लोगों को गोली मार मारकर अपराधी भाग निकले. जनता का प्रेम-मोहब्बत है हमसे इसको लेकर चलेंगे.अगर गिरफ्तारी नहीं हुई तो लड़ेंगे.हमें उन हत्यारों तक पहुंचना हैं.

तीन माह और बची है इस दौरान जो गुंडागर्दी करना है कर लो उसके बाद हम पाताल से खींच लेंगे.हर एक एक अपराध का हिसाब उन अपराधियों से लिया जाएगा.जो अपराध सोनबरसा व सीतामढ़ी के साथ हुआ है.उन्होंने बताया कि चुनाव के समय ही बताया था कि हमने सार्वजनिक तौर पर अपराध को पालने वाला अपराध का सरगना आगे हैं सावधान हो जाए सीतामढ़ी की जनता.अपराधी किसके इर्दगिर्द बैठकर फ़ोटो खिंचवाता हैं.यंहा न किसी का जमीर सुरक्षित हैं न तो जान.नेता सुरक्षित हैं.किसी को जेड कैटेगरी है तो किसी को वाय, वाय प्लस,तो किसी को एसपीजी.मर तो जनता रही हैं.पुलिस का कोई खौफ नहीं हैं.सिर्फ इश्तेहार सटने से नहीं होता हैं.

अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें पुलिस.पूरा जिला में चक्का जाम होगा.पब्लिक कर्फ्यू लगेगा.इस दौरान पूर्व विधायक सुनील कुशवाहा,मोहम्मद जलालुद्दीन खां, रामकैलाश साह, डॉ स्मिता पूर्वे,सिंहवाहिनी मुखिया अरुण जायसवाल , जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष ईश्वरनारायण साह,  पूर्व पार्षद सुरेंद्र कुमार यादव ,जिला पार्षद सुनील कुमार महतो , पूर्णेदु कुशवाहा सहित बड़ी संख्या मे पार्टी कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments