Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

15 अगस्त को विशेष अतिथि होंगे निसार अहमद

 15 अगस्त को विशेष अतिथि होंगे निसार अहमद


सीतामढ़ी : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली के लाल किले में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में युवा लेखक निसार अहमद को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।

निसार अहमद सीतामढ़ी जिला के डुमरा प्रखण्ड गांव मिर्ज़ापुर के निवासी हैं और वर्तमान में भारत के प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली में पीएचडी कर रहे हैं।

मातृभूमि हिंदुस्तान के अमृत महोत्सव के अवसर पर शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार और NBT इंडिया द्वारा पीएम युवा मेंटरशिप स्कीम के तहत देश भर से 75 युवा लेखकों का चयन किया गया था जिसमें निसार अहमद ने उर्दू श्रेणी में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की। इसी योजना के तहत उन्होंने "फिरंग का क़ैदी" नामक एक ऐतिहासिक उपन्यास लिखा, जो आम जनता और आम लोगों के बीच काफ़ी लोकप्रिय हुआ। 


निसार ने कहा कि मुझे सब अल्ट्रान इतिहास का बहुत शौक है। मुझे इतिहास एक विषय के रूप में बहुत पसंद है। हम सभी की ज़िम्मेदारी है कि हम उन अनगिनत लोगों की उपलब्धियों को याद करें और उनके बारे में लिखें, जिन्हें मुख्यधारा में जगह नहीं मिल पाई और इतिहास के पन्नों में जगह नहीं बना सके। फिरंग का क़ैदी सब अल्ट्रान इतिहास को समेटे हुए है जिसमें एक गुमनाम स्वतंत्रता सेनानी जाफ़र थानेसरी के जीवन को कल्पना के रंग में ढाला गया है। इतिहास को साहित्यिक तरीके से पेश करना और उसे काल्पनिक बना देना एक कठिन काम है। दोनों के बीच एक सूक्ष्म और पतली रेखा है, जिसे बचाए रखना बहुत ज़रूरी है, वरना इतिहास साहित्य में और साहित्य इतिहास में विलीन हो जाएगा। यह एक कठिन मामला है, जिससे मैंने यथासंभव निपटने की कोशिश की। 


पिछले साल भारत की राष्ट्रपति महोदया ने राष्ट्रपति भवन में निसार अहमद और अन्य युवा नेताओं से मुलाकात की थी और उनका हौसला बढ़ाया था। निसार अहमद ने इस प्रतिष्ठित स्वतंत्रता दिवस समारोह में आमंत्रित किए जाने पर अपनी ख़ुशी ज़ाहिर की  और कहा कि इस महत्वपूर्ण समारोह में अतिथि के रूप में भाग लेना निश्चित रूप से मेरे लिए गर्व की बात है जहाँ मुझे अन्य महत्वपूर्ण हस्तियों के साथ प्रधानमंत्री से मिलने का अवसर मिलेगा।

Post a Comment

0 Comments