( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के बनगांव टोले दरब खाना वार्ड 12 निवासी शहनाज खातून ने कोर्ट परिवाद के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बेलहिया निवासी मोहम्मद जिलानी एवं मुमताज अंसारी को नाम जद अभियुक्त बताया है. घटना 21 अप्रैल रात्रि 8:00 बजे की है जब जिलानी द्वारा उसकी नाबालिक पुत्री के साथ बसवारी में मुह दबाकर गलत काम किया जा रहा था.
इसको लेकर जब ग्रामीण स्तर पर उसने लोगों को बताया तो मुमताज द्वारा उसे ढाई लाख रुपए दिलवाने का लोभ दिया गया. इस क्रम में थाना में पैरवी करने के नाम पर 12,000 रुपए की ठगी भी वादिनी से कर ली. गई बार-बार वह थाने में दौड़ती रही. जब उसे 24 जून 2025 को थाना अध्यक्ष ने न्यायालय में परिवाद दायर करने की सलाह दी. तब जाकर उसने 25 जून 2025 को अधिवक्ता से संपर्क किया और अपनी आवेदन दर्ज कराया. अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी पुपरी द्वारा निर्गत आदेश के अनुसार उक्त मामले की जांच की जा रही है. स्थानीय थाना से इसका अनुसंधान पीएसआई जेपी यादव कर रहे हैं.
0 Comments