Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

तीन नेपाली युवकों को बिना वैध कागजात के हिरो ऐपेलेन्डर बाइक चलाते हुए गिरफ्तार किया

 


( Prime news reporter) सोनबरसा थाना क्षेत्र के चिलड़ा मोर एनएच 22 के समीप मंगलवार की शाम विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने तीन नेपाली युवकों को बिना वैध कागजात के हिरो ऐपेलेन्डर बाइक चलाते हुए गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए युवकों के पास से तीन अलग-अलग ऐपेलेन्डर बाइक बरामद की गई हैं. जिनकी रजिस्ट्रेशन व चेचिस नंबर में भारी गड़बड़ी पाई गई. अपर थाना अध्यक्ष श्यामजी कुमार के नेतृत्व में सिपाही आनंद कुमार और चंदन कुमार विशेष वाहन चेकिंग कर रहे थे.

इसी दौरान तीन संदिग्ध बाइक सवारों को रोका गया और जब उनसे कागजात मांगे गए तो वे कोई वैध दस्तावेज  देने से इन्कार कर गया.पूछताछ में तीनों ने अपनी पहचान नेपाल के सर्लाही जिला बैल बांस थाना क्षेत्र के सागरनाथ गांव वार्ड 6 निवासी रीत आले के पुत्र यम आले व मंलगवा थाना क्षेत्र के चन्द्र नगर गांव  वार्ड 7 निवासी इंदल राय यादव के पुत्र  कृष्ण कुमार यादव और नारी मन थाना क्षेत्र के नारीमन वार्ड 7 निवासी राम एकवाल महतो के पुत्र उमेश कुमार महतो के रुप में की गई है जब्त बाइक की एचएचडी मशीन से जांच के दौरान यह पाया गया कि सभी वाहनों के रजिस्ट्रेशन व चेचिस नंबर में मेल नहीं बैठ रहा है .दो बाइक पर पहले से ही अन्य जिलों में मामले दर्ज हैं इनमें एक बाइक पर सोनबरसा थाना में पूर्व में दर्ज कांड संख्या 370/23 दर्ज किया जा चुका है पुलिस ने तीनों बाइक को विधिवत जप्त कर लिया गया.गिरफ्तार तीनों युवकों को थाना लाया गया और उनके परिजनों को गिरफ्तारी की सूचना दूरभाष के माध्यम से दी गई.और तीनों युवक पर बाइक चोरी की मामले दर्ज करते हुए न्यालय भेज दिया गया।

Post a Comment

0 Comments