सीतामढ़ी से दिल्ली के लिए जल्द शुरू होगी अमृत भारत ट्रेन।
जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये दी जानकारी:
आज रेल भवन, नई दिल्ली में माननीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी से मुलाकात कर, माँ जानकी की पावन प्राकट्य स्थली पुनौराधाम (सीतामढ़ी) में आगामी 8 अगस्त को होने वाले माँ जानकी के भव्य मंदिर के भूमि पूजन एवं कार्यारंभ कार्यक्रम के अवसर पर सीतामढ़ी से दिल्ली के बीच एक अमृत भारत ट्रेन की सौगात देने का आग्रह किया।
मुझे शेयर करते हुए खुशी है कि माननीय रेल मंत्री जी ने संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिये और आश्वस्त किया कि इस नई अमृत भारत ट्रेन का परिचालन जल्द शुरू हो जाएगा।
इसके अलावा मैंने माननीय रेल मंत्री जी से मधुबनी एवं आसपास के क्षेत्रों में रेल कनेक्टिविटी तथा यात्री सुविधाओं के विकास से जुड़ी जनता की प्रमुख मांगों की स्वीकृति के संबंध में भी आग्रह किया।
इनमें कुछ प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं:
➤ मधुबनी स्थित रेलवे गुमटी-13 पर जाम की समस्या से मुक्ति के लिए ओवर ब्रिज का निर्माण।
➤ सीतामढ़ी–जयनगर–लौकहा–फारबिसगंज (नेपाल सीमा के समानांतर) तथा झंझारपुर–सुपौल–मधेपुर (नये कोशी ब्रिज के साथ) नई रेल लाइन का सर्वेक्षण।
➤ झंझारपुर को ‘अमृत स्टेशन’ का दर्जा।
➤ लौकहा में कोचिंग कॉम्प्लेक्स के साथ 2 वाशिंग पिट का निर्माण।
➤ मनीगाछी में MEMU मेंटेनेंस शेड की स्थापना।
➤ कुछ अन्य नई ट्रेनों का संचालन, जैसे- वंदे भारत ट्रेन सहरसा से जम्मूतवी (वाया झंझारपुर), अमृत भारत ट्रेन लौकहा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल, झंझारपुर से कन्याकुमारी/ पुणे, फारबिसगंज से मैसूर (वाया झंझारपुर, दरभंगा) और इंटरसिटी एक्सप्रेस लौकहा से भागलपुर (वाया सहरसा, खगड़िया, मुंगेर) के बीच।
माननीय रेल मंत्री @AshwiniVaishnaw जी का हार्दिक आभार, जिन्होंने उक्त सभी मांगों पर यथोचित कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
मुलाकात के दौरान झंझारपुर के सांसद रामप्रीत मंडल जी, सिवान की सांसद विजयलक्ष्मी देवी जी और जदयू नेता एवं पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा जी भी साथ थे।
मुझे विश्वास है, मिथिला में रेल कनेक्टिविटी बढ़ने से क्षेत्र के विकास को नई रफ्तार मिलेगी।
0 Comments