Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

विधायक प्रत्याशी अजीत फौजी 5 अगस्त को सीतामढ़ी में प्रस्तावित प्रशांत किशोर जी की सभा में भाग लेने के लिए भी लोगों को सादर आमंत्रित किया।

 🎒जन सुराज की ओर एक मजबूत कदम! 🎒



आज मैंने बाजपट्टी  विधानसभा अंतर्गत जानीपुर (नानपुर प्रखण्ड) में एक जनसभा का आयोजन किया, जिसमें हमारे मार्गदर्शक मृत्युंजय चौधरी भाईजी, बाजपट्टी  विधानसभा प्रभारी संतोष कुंवर, महासचिव प्रवीन  गूडू जी, संयोजक विनय कुमार सिंह, बाजपट्टी प्रखण्ड अध्यक्ष अशोक जी, नानपुर  प्रखण्ड अध्यक्ष अनिल जी, और अनेक जनसुराजी साथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।



इस सभा के माध्यम से हमने जन सुराज का संकल्प जनता तक पहुंचाया और अपील की कि हम सब मिलकर बिहार में जन सुराज की सरकार बनाएं – एक ऐसी सरकार जो जन-भागीदारी से चले, जन-स्वर से बोले और जन-हित में सोचे।


🗓 5 अगस्त को सीतामढ़ी में प्रस्तावित प्रशांत किशोर जी की सभा में भाग लेने के लिए भी लोगों को सादर आमंत्रित किया।



🙏 सभी जनसुराजी साथियों और ग्रामवासियों का दिल से आभार, जिन्होंने इस सभा को सफल बनाया और बिहार बदलाव के इस कारवां में जुड़कर हमारा हौसला बढ़ाया।


जय जनसुराज। जय बिहार।


अजीत झा (अजीत फौजी) 

बाजपट्टी विधानसभा, 

संभावित प्रत्याशी

जन सुराज पार्टी

Post a Comment

0 Comments