Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बथनाहा के टेम्पू चालक की ह%%त्या की साजिश उसके भाई ने रची

ऑटो चालक की हत्या का सनसनीखेज खुलासा

...मोटी रकम वसूलने के लिए दिया घटना को अंजाम

एसआइटी को मिली अहम सफलता, 

बिजली का करेंट लगाकर की गयी थी दीपक की हत्या, 

शव का ठिकाना लगाने में प्रयुक्त वैन, 

बिजली का तार बरामद

( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) 

बथनाहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर टोला निवासी गोनौर महतो के पुत्र ऑटो चालक दीपक कुमार की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. हत्या के खुलासे व इसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर गठित विशेष अनुसंधान दल (एसआइटी) ने तकनीकी व मानवीय अनुसंधान तथा साक्ष्य संकलन के आधार पर तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में मृतक का ममेरा भाई भी शामिल है, जिसने मृतक के पिता से मोटी रकम वसूलने को लेकर अपहरण कर पूरी साजिश रची थी. गिरफ्तार युवकों में मृतका का ममेरा भाई बथनाहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर वार्ड नंबर दो निवासी नवीन कुमार पिता विजय महतो के अलावा सत्यमचा वार्ड नंबर चार निवासी हरिकेश कुमार पिता परशुराम सिंह एवं कृष्ण कुमार पिता राम ह्दय सिंह शामिल है. पुलिस टीम ने शव को ठिकाने लगाने में प्रयुक्त इको स्कूल वैन बरामद किया है. एसपी अमित रंजन ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मृतक के पिता ने 21 अगस्त 2025 को बथनाहा थाने में पुत्र के लापता होने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.


अगले दिन 22 अगस्त को बाजपट्टी थाना क्षेत्र के कचहरीपुर-बसहा रोड में पुल के नीचे शव बरामद किया गया. हत्या के खुलासा व अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एएसपी सह सदर एसडीपीओ टू आशीष आनंद के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया. टीम ने मृतक के मोबाइल का सीडीआर, टावर लोकेशन, घटनास्थल का टावर डंप प्राप्त विश्लेषण करते हुए उक्त तीनों को गिरफ्तार कर लिया.


स्कूल वैन में रखकर पुल के नीचे फेंका

पूछताछ में गिरफ्तार नवीन कुमार द्वारा बताया गया कि मृतक दीपक इनका ममेरा भाई है, जो अपने मामा से मोटी रकम वसूलना चाहते थे. जिसके लिए नवीन व हरिकेश द्वारा मृतक दीपक कुमार को नगर थाना अंतर्गत कांटा चौक के पास बुलाकर पुपरी रोड स्थित एक सुनसान घर में बिजली का करेंट लगाकर 20 अगस्त की रात्रि में हत्या कर दिया एवं शव को अगले दिन ये तीनों मिलकर रात्रि में हरिकेश के इको स्कूल वैन में रखकर कचहरीपुर-बसहा पुल के नीचे फेंक दिया था. पूछताछ के क्रम में उक्त तीनों की निशानदेही पर उनलोगों के पास से चार मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त बिजली का तार, शव को फेंकने में उपयोग किया गया वैन बरामद किया गया है. तीनों ने अपनी-अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. छापेमारी टीम में बथनाहा थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी, तकनीकी शाखा के पुअनि रविकांत कुमार, कृष्णदेव खतइत, अनुसंधानकर्ता प्रपुअनि कमलेश कुमार, शशिकांत प्रसाद भी सशस्त्र बल के साथ शामिल थे.


Post a Comment

0 Comments