( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर )
बाजपट्टी: प्रखंड क्षेत्र के खादी भंडार में रविवार को सिटी हॉस्पिटल दरभंगा के तत्वावधान में एक निशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें 400 से अधिक मरीजो को देखा गया. यहां पर लिपिड प्रोफाइल एवं इक्को की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई थी. दवा का वितरण भी निःशुल्क था. दरभंगा में यह मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल है. जहां मरीज को हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराई जाती है. डॉक्टर इंतखाब आलम ने बताया कि सीतामढ़ी जिला के बाजपट्टी से उन्हें विशेष लगाव है.
अक्सर वह यहां आया करते हैं. उनके साथ डॉक्टर महबूब आलम एवं डॉ शहाब आलम भी वहां मौजूद थे. जो मरीज को देख रहे थे. इनके अलावा उनकी टीम में दीपक कुमार यादव, स्नेहा कुमारी, गजल मिश्रा, सुधीर कुमार यादव, अस्मिता मिश्रा, मुन्ना पासवान, फरहत परवीन, आजाद अहमद सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. मौके पर आए मरीजों में ताहिर हुसैन एवं मो महताब ने बताया कि इस तरह की सुविधा मिलने पर वह दरभंगा क्या दिल्ली भी जा सकते हैं. यह अस्पताल बहुत अच्छा है और यहां के डॉक्टरों का व्यवहार भी बहुत अच्छा है.
0 Comments