( प्राइम न्यूज़ रिपोर्ट) प्रखण्ड बाजपट्टी अंतर्गत बाजपट्टी मुख्यालय टावर चौक से कुम्मा जाने वाली पथ में मधुवन बाजार के निकट शिकाउ नदी पर स्थित जर्जर पुल, जो वर्षों से हमारे क्षेत्रवासियों की पीड़ा का कारण बना हुआ है, मेरे लिए केवल एक पुल नहीं बल्कि जनता की उम्मीद और संघर्ष का प्रतीक है।
जब पहली बार विधायक बना, तभी से मैंने इस पुल की जर्जर स्थिति को अपनी सबसे बड़ी प्राथमिकता बनाया।
आदरणीय नेता श्री तेजस्वी यादव जी के सहयोग से इस पुल को तकनीकी स्वीकृति दिलवाने में सफल रहा था।
उसके बाद लगातार दो साल तक हर स्तर पर संघर्ष करता रहा।
आज हृदय से अपार खुशी हो रही है कि इस पुल को निर्माण कराने की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है।
यह पुल बहुत जल्द बनकर तैयार होगा और क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान होगा।
यह सिर्फ मेरी जीत नहीं, बल्कि बाजपट्टी की जनता की जीत है। यह हम सबके विश्वास और एकजुटता का परिणाम है।
मैं आप सबका आभारी हूं, जिन्होंने मुझे विश्वास और शक्ति दी।
जनसेवा की राह में यह एक और कदम है—आगे भी आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने का संकल्प लेता हूं।
जनता की ताकत, जनता की आवाज़—यही मेरी असली शक्ति है।
0 Comments